Chitrakoot News: नानाजी की जयंती पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ग्रामोदय शब्द में समायी है भारत की सभी जरूरतें
चित्रकूट में भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की उपलब्धियों को बताया और कहा कि नानाजी व दीनदयाल की प्रेरणा मात्र से अलग ऊर्जा मिलती है।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। भारत रत्न नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती पर आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेला का समापन बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने चित्रकूट को क्यों चुना और नाना जी ने इस भूमि को कर्मभूमि क्यों बनाया, उसपर कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाना होगा। ग्रामोदय शब्द में भारत की सभी जरूरतें समायी हुई है, नाना जी और पंडित दीनदयाल जी की प्रेरणा मात्र से एक अलग प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि ग्रामोदय मेला के संकलन को मैं एक बार जरूर देखूंगा क्योंकि ये केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सरकार तीनों सरकारों की जो त्रिवेणी है। या फिर यूं कहें कि यह डबल नहीं ट्रिपल इंजन की जो सरकार है, उसके द्वारा जितने विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उन्हें गिनाना कठिन है। स्वरोजगार की दिशा में 65 लाख समूह की महिलाएं जुड़कर विभिन्न उत्पाद तैयार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने 202 की संख्या में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री समूह के माध्यम से शुरू की है। अब समूह की महिलाओं के हाथ में पैसा आने लगा है। महिलाओं के सशक्तिकरण से परिवार सशक्त होता है और परिवार से गांव, राज्य और देश के सशक्तिकरण की दिशा में काम हुआ है।
कहा, भरोसे और अपेक्षा के अनुरूप सरकार के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर केंद्र सरकार के सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल, सतना गणेश सिंह, डीआरआइ के प्रधान सचिव अतुल जैन, संगठन सचिव अभय महाजन रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।