Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Accident: चित्रकूट में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ट्रक में फंसकर 200 मीटर घिसटी बाइक; शव के हुए टुकड़े

    झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और फिर घसीटते हुए 200 मीटर लेकर गया। जिससे ट्रक में आग लग गई और बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी घटना के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:42 AM (IST)
    Hero Image
    चित्रकूट में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत (फोटो- जागरण)

     जागरण संवाददाता, चित्रकूट। झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, और फिर घसीटते हुए 200 मीटर लेकर गया। जिससे ट्रक में आग लग गई और बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी घटना के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात दस बजे हुई घटना

    यह घटना कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चकमाली गांव के पास मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। थाना मऊ के चनहट, हाल पता आरटीओ ऑफिस कर्वी के पास रहने वाले 40 वर्षीय राम सजीवन और कालूपुर निवासी लवकुश उर्फ मोंटी बाइक से बड़ी पुलिया की ओर जा रहे थे। तभी कर्वी की ओर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

    बाइक से उठी चिंगारी से ट्रक में आग लग गई

    कुचलने से राम सजीवन की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सहित मोंटी फंसकर ट्रक में 200 मी घिसट गया। बाइक से उठी चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। यह देख चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस राम सजीवन और मोंटी को एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंची लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे भीषण जाम रहा

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे भीषण जाम रहा। कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया गया है। ट्रक को किनारे कर यातायात बहाल कर दिया गया है। हादसा कैसे हुआ यह पता किया जा रहा है।