Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News: ट्रक में फंसकर तीन किमी तक खींचती रही बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

    चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद एक युवक ट्रक में फंस गया और घसीटता चला गया। बाद में ट्रक और बाइक में आग लग गई। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

    By hemraj kashyap Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रक में फंसकर बाइक पर सवार दो साथियों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने सामने से आई बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उसमें सवार एक युवक वहीं गिर गया, जबकि दूसरा बाइक से साथ ट्रक में फंसकर करीब 500 घिसटता चला गया। फंसा युवक ट्रक रोकने की चालक से गुहार लगाता रहा लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के छूटने के बाद बाइक को घसीटते हुए तीन किलोमीटर भाग गया। आखिर में बाइक से उठी चिंगारी से लगी आग लग गई। जिसमें बाइक व ट्रक में तेज लपटे उठने लगी। यह देख चालक और खलासी ट्रक छोड़ कर फरार हो गए हैं। पुलिस दोनों युवकों को लेकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन मौत हो चुकी थी।

    यह घटना कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चकमाली में सम्राट ढाबा के पास मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। थाना मऊ के चंदहा निवासी हाल मुकाम आरटीओ आफिस के पीछे कोलगदहिया 44 वर्षीय रामसजीवन गुजरात में प्लास्टिक बोरी की ठेकेदारी करते थे। वह 16 अगस्त को घर आए थे।

    उनकी स्कॉर्पियो कार बेड़ी पुलिया में गैराज में बन रही थी। रामसजीवन मंगलवार की रात करीब 10 बजे आरटीओ ऑफिस के सामने रहने वाले दोस्त 28 वर्षीय मोंटी उर्फ लवकुश पुत्र श्याम सुंदर सोनी की बाइक से बेड़ी पुलिया कार लेने गया था, लेकिन कार नहीं बनी थी।

    दोनों दोस्त लौट रहे थे, तभी सम्राट ढाबा के पास कर्वी की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने दाई साइड जाकर सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक मोंटी छिटक कर गिर गया। जबकि रामसजीवन बाइक सहित ट्रक में फंस गया।

    वह ट्रक रोकने के लिए चिल्लाता रहा। चालक ने उसकी गुहार नहीं सुनी। रामसजीवन 500 मीटर घिसटने के बाद शंकर ढाबा के पास ट्रक से छूटा। हालांकि बाइक फंसी रही। बेड़ी पुलिया के आगे डिग्री कालेज पास बाइक व ट्रक में आग गई। यह देख चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए।

    पुलिस ने राम सजीवन और मोंटी को एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंची लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे से अधिक भीषण जाम रहा। हादसे के समय एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग चल रही थी, सूचना मिलने पर सभी पुलिस अधिकारी व फोर्स पहुंच गया।

    एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आग बुझा कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया था। रामसजीवन के स्वजन ने हत्या का आशंका जताई है। कहना है कि बार-बार उसके पास फोन आ रहा था।

    चिल्लाने के बाद भी चालक ने नहीं रोका है। मोंटी जिला उद्योग केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर था। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद ने नो इंट्री खुलने के बाद ट्रकों की गति को लेकर प्रशासन की लापरवाही मना है।