Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवांगना हवाई पट्टी में एयरपोर्ट के साथ खुलेगा ट्रेनिग स्कूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 05:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की हवाई पट्टी में आने वाले समय में

    Hero Image
    देवांगना हवाई पट्टी में एयरपोर्ट के साथ खुलेगा ट्रेनिग स्कूल

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की हवाई पट्टी में आने वाले समय में उड्डयन प्रशिक्षण स्कूल खुलेगा। प्रदेश सरकार की नई उड्डयन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की नीति से यह द्वार खुला है। इससे बुंदेलखंड को युवाओं को उड्डयन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सोमवार को आई नई नीति के बाद प्रशासन फ्लाइंग क्लब व अकादमियों का इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी कैबिनेट ने सोमवार को उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए फ्लाइंग क्लब व अकादमियों को हवाई पट्टियों के उपयोग में देने के नीति को मंजूरी दी है। चित्रकूट समेत 13 हवाई पट्टियों व उनकी परिसंपत्तियों को उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किराया में लिया जा सकता है। लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कहते हैं कि सरकार की नई नीति से क्षेत्र को फायदा होगा। जिले में एक ट्रेनिग स्कूल खुलेगा। इस नीति के तहत फ्लाइंग क्लब व अकादमी किराया देकर हवाई पट्टी का उपयोग कर सकेंगे। इससे सरकार को वित्तीय लाभ मिलेगा तो क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। युवा प्रशिक्षण लेकर उड्डयन के क्षेत्र में नौकरी या रोजगार मिल सकेगा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि अभी किसी क्लब या अकादमी ने संपर्क नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द कोई आएगा।

    ----------

    अपने आप में अनोखा है देवांगना एयरपोर्ट

    देवांगना घाटी में बन रहा प्रदेश का टेबल टाप एयरपोर्ट में अपने आप में अनोखा है। चित्रकूट को हवाई मार्ग से जोड़ने को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2013 में डेढ़ किमी हवाई पट्टी का निर्माण कराया था। वर्ष 2015 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार ने देवांगना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया और साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी लिए 92.66 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया। देवांगना का टेबल टाप एयर पोर्ट केंद्र व प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। देवांगना पहाड़ी पर यह बन रहा है। जिसका सौंदर्य देश के दूसरे एयरपोर्ट को फीका करता नजर आ रहा है। 260 एकड़ भूमि पर बन रहे एयरपोर्ट का रनवे 1475 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा है। नए टर्मिनल, एप्रन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन और कार पार्किंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सिर्फ बड़ी हवाई पट्टी में काम चल रहा है।

    ---------

    एयरपोर्ट के साथ चलेगा ट्रेनिग स्कूल

    डीएम ने बताया कि छोटी हवाई पट्टी में जल्द विमान उतारने की तैयारी है। लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है। जैसे ही डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) का लाइसेंस मिलता है। तो हवाई सेवा शुरु हो जाएगी। वैसे सारा दिन में एक दो ही विमान आएंगे। खाली समय में फ्लाइंग क्लब व अकादमी ट्रेनिग स्कूल के लिए हवाई पट्टी का उपयोग कर सकेंगे।