Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत रूट की ट्रेन में चढ़ गया था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा... मच गया कोहराम

    Updated: Tue, 20 May 2025 02:54 PM (IST)

    मानिकपुर जंक्शन के पास मुंबई जाने के लिए गलत ट्रेन में चढ़ने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 28 वर्षीय भूरेलाल पवन एक्सप्रेस पकड़ने के बजाय दूसरी ट्रेन में चढ़ गया। चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    गलत रूट की ट्रेन में चढ़ा युवक, उतरने में कटकर मौत

    जागरण संवाददाता, मानिकपुर (चित्रकूट)। मुंबई जाने के लिए निकला युवक गलत रूट की ट्रेन में चढ़ गया। उतरते समय वह नीचे गिरकर उसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। यह घटना मानिकपुर जंक्शन से 200 मीटर दूर मानिकपुर-नैनी रेल खंड के पुल नंबर 52 के पास की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना पहाडी के लोहदा निवासी 28 वर्षीय भूरेलाल उर्फ भूरे पुत्र मंगलू यादव की नैनिहाल थाना मानिकपुर के दराई में है। उसको मुंबई जाना था इसलिए सोमवार की शाम को अपने नाना देवराज यादव के घर आ गया था।वहीं पर रात रूकने के बाद मंगलवार को सुबह करीब चार बजे मानिकपुर जंक्शन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा।

    मुंबई जाने के लिए उसे सवा पांच बजे पवन सुपरफास्ट ट्रेन पकड़ना था लेकिन वह विलंब थी। भूरेलाल स्टेशन में बैठा था तभी प्रयागराज की ओर जाने वाली पवन सुपरफास्ट ट्रेन करीब आठ बजे आई। जिसमें भूरेलाल चढ़ गया। जब ट्रेन चलने लगी तो लोगों के पता चला कि वह गलत रूट की ट्रेन में चढ़ा है, लेकिन ट्रेन स्पीड में थी।

    फिर भी उसने मानिकपुर के नैनी ओर पड़ने वाले आउटर के पास उतरने की कोशिश की। जिससे वह ट्रेन के नीचे चला गया और कटकर मौत हो गई। स्टेशन मास्टर के मेमो सूचना मानिकपुर थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचना दी।

    स्वजन ने बताया कि भूरेलाल रोजी रोटी के लिए मुंबई जा रहा था। वहीं पर काम करता था। दूसरी रूट की ट्रेन में चढ जाने के बाद चलती ट्रेन उतरते से हादसा हुआ है। थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया की करीब नौ बजे स्टेशन से मेमो मिला था।