Chitrakoot News: झांसी-मीरजापुर हाईवे पर अचानक गिरा यूकेलिप्टस का पेड़, यातायात ठप
चित्रकूट में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। कोतवाली पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर मार्ग खुलवाया। गनीमत रही कि कोई वाहन चपेट में नहीं आया जिससे बड़ा हादसा टल गया। पिछले हफ्ते भी इसी हाईवे पर पेड़ गिरने से एक दंपति की मौत हो गई थी।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात ठप रहा।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली क्षेत्र की यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल पेड़ को काटने की व्यवस्था कर जेसीबी मशीन से उसे हटवाया, जिसके बाद यातायात पुनः बहाल हो सका।
सौभाग्यवश, हादसे के समय कोई वाहन पेड़ के नीचे नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी इसी हाईवे पर एक पुराना महुआ का पेड़ गिरने से एक स्कॉर्पियो वाहन दब गया था। उस हादसे में पूर्व वन अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।
उस घटना के बाद वन विभाग ने पुराने और कमजोर पेड़ों को चिन्हित कर हटाने की बात कही थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। मंगलवार की घटना ने एक बार फिर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।