Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के बाहर शौच को गया छात्र गिरकर बेहोश

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 05:57 PM (IST)

    (चित्रकूट) ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है।

    Hero Image
    स्कूल के बाहर शौच को गया छात्र गिरकर बेहोश

    स्कूल के बाहर शौच को गया छात्र गिरकर बेहोश

    संस, मानिकपुर (चित्रकूट) : ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। स्कूल का हैंडपंप खराब होने पर छात्र शौच के लिए बाहर गए थे। एक छात्र गिरकर घायल हो गया और काफी देर बेहोशी पड़ा रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकरिया निवासी गौरीशंकर सिंह का छह वर्षीय बेटा कृष्ण कुमार गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ता है। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे वह स्कूल के बाहर कुछ साथियों के साथ शौच को गया था। वहां पर किसी ने उसको धक्का दे दिया। वह गिरकर घायल हो गया। एक बच्चे ने लौट कर शिक्षक को बताया, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया गया। जबकि कृष्ण कुमार काफी देर बेहोश पड़ा रहा। पड़ोस की महिला ने देखा तो उसके स्वजन को जानकारी दी। स्वजन ने सीएचसी में इलाज कराया। बीईओ कृष्णदत्त पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह से हैंडपंप खराब है। जिससे शौचालय का प्रयोग बंद है। प्रधानाध्यापक संचित पांडेय से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही हैंडपंप व शौचालय दुरुस्त करने के निदेश दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner