Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से लोगों की बढ़ी मुसीबत को प्रपात का बढ़ा सौंदर्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jul 2021 11:42 PM (IST)

    संवाद सहयोगी मानिकपुर (चित्रकूट) जंगल में हो रही तेज बरसात से बरदहा में उफान से लोगों

    Hero Image
    बारिश से लोगों की बढ़ी मुसीबत को प्रपात का बढ़ा सौंदर्य

    संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : जंगल में हो रही तेज बरसात से बरदहा में उफान से लोगों को मुसीबत बढ़ी है तो शबरी और राघव जल प्रपात में सौंदर्य उतर आया है। पाठा के बारिश से हुआ नुकसान और हालात का जायजा गुरुवार को एसडीएम व तहसीलदार ने लिया। बरदहा नदी में गुरुवार को उफान से आधा दर्जन गांवों का संपर्क तहसील से टूट गया है। एसडीएम प्रमेश कुमार व तहसीलदार राजेश कुमार यादव ने चमरोहा, रानीपुर , कुबरी में बने रपटा का जायजा लिया। बताया कि चमरोहा रपटा में दो फीट ऊपर पानी चल रहा है। बाढ़ के कारण तहसील से गिदुरहा, चमरौहा , पयासी पुरवा , कुबरी , मऊ गुरदरी , करौहा , कल्यानपुर , जारौमाफी आदि गांव प्रभावित हैं । मानिकपुर निही चरैया मार्ग में बने रपटा के ऊपर पानी का बहाव तेज है तो धारकुंडी आश्रम मार्ग के रपटे में भी ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहारी हुए जल प्रपात

    पानी की तेज वेग से शबरी जल प्रपात व राघव प्रपात का मनमोहक नजारा है। उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश के सैकडों लोगों ने लुप्त उठाया। गुरुवार को सुबह से हो रही रिमझिम बरसात में शबरी जल प्रपात पर्यटकों का मन मोह लिया। जलप्रपात पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। एसडीएम प्रमेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है पाठा के शबरी जल प्रपात व राघव प्रपात में पर्यटकों के भीड को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व सुंदरीकरण के लिए जिला प्रशासन व वन विभाग को पत्र लिखा गया है। वहां से अनुमति मिलते ही काम कराया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner