Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में गांधी जयंती पर लगाई गई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा, पुलिस हिरासत में चार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 04:28 PM (IST)

    महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत के साथ ही विश्व भर में लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच चित्रकूट में कुछ लोगों ने उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगा दी।

    चित्रकूट में गांधी जयंती पर लगाई गई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा, पुलिस हिरासत में चार

    चित्रकूट (जेएनएन)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत के साथ ही विश्व भर में लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच चित्रकूट में कुछ लोगों ने उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगा दी।

    चित्रकूट के सगवारा गांव में आज कुछ लोगों ने नाथुराम गोडसे की प्रतिमा लगा दी है। राजापुर तहसील अंतर्गत पहाड़ी के सगवारा गांव में आज दिन में करीब तीन बजे राष्ट्रीय सनातन दल के तीन-चार लोग पहुंचे और नाथूराम गोडसे की प्रतिमा का वहां पर अनावरण कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में दल के चित्रकूटधाम मण्डल के अध्यक्ष रामेंद्र चौहान की जमीन पर प्रतिमा का अनावरण संगठन के संस्थापक सदस्य व सह संयोजक बृजेश पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि मुकुंद सनातन ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष संदीप सिंह की मौजूदगी में हुआ।

    इस बीच सूचना पाकर राजापुर एसडीएम सुभाष चन्द्र यादव पहाड़ी व राजापुर थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। वहां मौके से सनातन दल के चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है।

    एसडीएम ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। प्रतिमा को हटवाया जाएगा। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोई तनाव या अन्य बात नहीं है।