Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जरी के बाद मासूमों के होठों पर लौटी मुस्कान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 12:08 AM (IST)

    जागरण संवाददाता चित्रकूट राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निशुल्क इलाज से सोमवार क

    सर्जरी के बाद मासूमों के होठों पर लौटी मुस्कान

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क इलाज से सोमवार को दोनों मासूमों की सर्जरी कर होठ को पूर्ण रुप से बना दिया गया। बच्चों की मुस्कान लौटने से परिवार में खुशी है। कर्वी विकासखंड के शिवरामपुर के कपाड़िया मोहल्ला निवासी इंद्रजीत की पत्नी मधु व भैसौंधा निवासी शिवकुमार की पत्नी प्रीति ने आठ माह पहले बच्चे को जन्म दिया था। दोनों के बच्चों के जन्मजात होठ कटे थे। परेशान स्वजनों ने चिकित्सकों से सलाह ली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के सदस्य प्रदीप नामदेव से मिल सर्जरी की बात की। दस अक्टूबर को मासूम शुभम व सोनदीप का कानपुर के लीलामणि हॉस्पिटल में सर्जरी कर कटे होठ से मुक्ति दिलाई गई। आरबीएसके टीम के डॉ शशांक पांडेय ने बताया कि बच्चे का सरकारी खर्चे पर इलाज हुआ है। इलाज के दोनों मासूम अन्य बच्चों की तरह सुंदर दिखने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे काम करता है आरबीएसके

    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मुकेश पहाड़ी ने बताया कि शून्य से 19 वर्ष तक के बच्चों के इलाज के लिए आरबीएसके काम करता है। इसके तहत कुल 39 प्रकार के बीमारियो का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाता है। जिनमें ‌र्ह्दय रोग, बहरापन, मोतियाबिद, कटे होठ, कटे तालू, टेड़े पैर, एनीमिया, दांत टेडे मेढे होना, बिहैवियर डिसआर्डर, लर्निंग डिसआर्डर, डाउन सिड्रोम, हाइड्रो सिफलिस, न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जैसे बीमारियां प्रमुख हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner