Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में बनेंगी स्मार्ट क्लास

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:48 PM (IST)

    चित्रकूट) उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में बुधवार को आजादी का

    Hero Image
    उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में बनेंगी स्मार्ट क्लास

    उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में बनेंगी स्मार्ट क्लास

    संस,मानिकपुर (चित्रकूट) : उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान किया गया और स्कूल में स्मार्ट कक्षा बनाने की घोषणा की।

    सीडीओ अमित आसेरी ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में होने के बाद भी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी है यह यहां के शिक्षकों के कारण है। विद्यालय का परिवेश में अच्छा है। जो ग्राम प्रधान के कराए गए कायाकल्प कार्यो से हुआ है। सीडीओ ने ग्राम प्रधान ननकी देवी, एएमसी अध्यक्ष रावेंद्र सिंह, ग्राम सचिव भूपेंद्र द्विवेदी, तकनीकि सहायक रमेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरीशंकर त्रिपाठी सहित समस्त विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए प्रशस्त्रि पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विद्यालय को स्वच्छता पुरस्कार दिया था। इस कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अनीता बघेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू, जेई रमेशचंद्र तिवारी, सुशील सिंह, रामेंद्र पांडेय, जीत सिंह, लोकेंद्र सिंह, इंद्रेश सिंह रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner