हाथ-पैर बांधकर तंत्र विद्या से बेटे की बलि चढ़ाने की कोशिश! शोर मचाकर बचाई जान
चित्रकूट में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर बच्चों की बलि देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया और बच्चों को मारने की कोशिश की। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर तंत्र विद्या के तहत बच्चों की बलि देने की कोशिश, जानलेवा हमलों और वर्षों से घरेलू हिंसा के संगीन आरोप लगाए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम जमुना का डेरा मजरा बियावल निवासी सोनिया देवी पत्नी राम सिंह ने बताया कि उसका पति राम सिंह पुत्र रामजस शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करता रहा है। सोनिया के अनुसार, पति एक लाख रुपये नगद और एक गाड़ी की दहेज में मांग करता है। जब महिला के मायके पक्ष ने दहेज देने में असमर्थता जताई, तो उसे बेरहमी से पीटा गया।
पीड़िता ने बताया कि एक बार सास सीता देवी, देवर रामबाबू और पति राम सिंह ने मिलकर उसे फांसी पर लटकाकर हत्या करने की कोशिश की, जिसमें वह केवल बेहोश हुई, लेकिन बच गई। सास उसे लगातार भड़काती है और घर में सभी लोग उसे पीटते हैं, अपशब्द कहते हैं और घर से कई बार निकाल चुके हैं। सोनिया देवी का सबसे गंभीर आरोप यह है कि 10 दिन पूर्व उसके सात वर्षीय बेटा को पति ने हाथ-पैर बांधकर तंत्र क्रिया की बलि देने के उद्देश्य से उठा लिया था।
गांव वालों की मध्यस्थता से बच्चे की जान बचाई
शोर-शराबा और गांव वालों की मध्यस्थता से बच्चे की जान बचाई जा सकी। उसने यह भी बताया कि 16 अगस्त को दिन में करीब तीन बजे उसकी सास सीता देवी उसकी दो बेटियों राधा देवी और सुंदरिया को चोरी-छिपे खेत में ले गई और वहां धारदार हथियार से बलि देने की कोशिश की। शंका होने पर दोनों बच्चियां वहां से भाग निकलीं और जान बचाई। तंत्र विद्या के चक्कर में पहले भी उसकी एक बेटी का हाथ तोड़ दिया गया था।
सोनिया देवी ने बताया कि उसका पति उसे और बच्चों को खाने-पीने का खर्च नहीं देता। वह मेहनत-मजदूरी कर बच्चों का पेट पालती है, लेकिन पति उसकी कमाई छीनकर शराब पी जाता है और फिर मारपीट करता है। जब भी वह खाना बनाती है, पति खाना फेंक देता है या चूल्हे में पानी डाल देता है।
उसने 17 अगस्त को थाना मऊ में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। पहले भी करीब 20 बार समझौते कराए गए। थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।