Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन डकैती कांड के मास्टरमाइंड की तलाश तेज, एसपी पहुंचे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 10:32 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : गंगा-कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन डकैती कांड के मास्टरमाइंड

    ट्रेन डकैती कांड के मास्टरमाइंड की तलाश तेज, एसपी पहुंचे

    संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : गंगा-कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन डकैती कांड के मास्टरमाइंड की तलाश अब तेज हो गई है। मंगलवार देर शाम एसपी रेलवे झांसी क्षेत्र ने मानिकपुर जंक्शन पहुंचकर पड़ताल की। दस्यु प्रभावित रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पर जायजा लिया। बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं, जल्द मुख्य आरोपित पकड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दो सितंबर की रात मानिकपुर जंक्शन के आगे पनहाई रेलवे स्टेशन के आउटर पर गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में डकैत दीपक पटेल उर्फ लूलू ने गैंग के साथ लूटपाट की थी। इसमें छह शातिरों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। शातिर लूलू व उसके करीबी आदित्य कुमार पर 25 व 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दोनों शातिर अभी तक फरार हैं। मंगलवार को एसपी जीआरपी झांसी क्षेत्र पीके मिश्रा ने मानिकपुर जंक्शन पहुंचकर आरपीएफ व जीआरपी टीमों के साथ गहन मंथन किया। इसके साथ दस्यु प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर पड़ताल की। बताया कि इलाहाबाद व झांसी की दो टीमें भी डकैतों को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं। उधर, बुधवार को जीआरपी थाना प्रभारी सुनील ¨सह, आरपीएफ थाना प्रभारी ओंकार नाथ त्रिपाठी ने फोर्स के साथ बांसा पहाड़, बराहमाफी, पनहाई, डभौरा, कटैयाडांडी व बरगढ़ आदि इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कुछ संदिग्धों को उठाया गया है।