चित्रकूट में अनियंत्रित स्कूल वैन पलटी, एक दर्जन से अधिक बच्चे थे सवार
चित्रकूट के रैपुरा क्षेत्र में एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में सवार एक दर्जन बच्चों में से कुछ को मामूली चोटें आईं, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, ब्रेक फेल होने के कारण वैन चालक ने नियंत्रण खो दिया था।

निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जागरण
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। थाना रैपुरा क्षेत्र के कुई-करौंदी कला चौराहा के पास गुरुवार सुबह करीब नौ बजे एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के दौरान वैन में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे, जिससे अचानक चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्चों को बाहर निकाला और स्थिति को संभाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वैन का ब्रेक फेल होने से चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे वाहन पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को सड़क से हटवाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।