Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: धार्मिक स्थलों के विकास पर खर्च होंगे 6.80 करोड़ रुपये, प्राकृति में रात गुजारने के बनेंगे शानदार रिसॉर्ट

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:20 PM (IST)

    चित्रकूट में प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार धार्मिक और ईको-पर्यटन पर ध्यान दे रही है। रानीपुर टाइगर रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों का नया आकर्षण केंद्र बन गया है, जिसके पास ओपन थिएटर और शॉपिंग मॉल भी विकसित किए जा रहे हैं। 24 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं से ईको-थीम पार्क, होटल और हस्तशिल्प दुकानें बनेंगी, जिससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा। मध्य प्रदेश सरकार भी 100 करोड़ रुपये की लागत से रामायण पार्क बना रही है, जिसमें भगवान राम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा और उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शन होंगे।    

    Hero Image

    हेमराज कश्यप, चित्रकूट। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि दस वर्षों में काफी बदल गई। सरकार ने धार्मिक के साथ ईको (प्राकृतिक) पर्यटन को बढ़ावा दिया है। अब यहां वन्यजीव प्रेमियों के लिए रानीपुर टाइगर रिजर्व आकर्षण का केंद्र है। जो न सिर्फ बाघों का घर है, बल्कि तेंदुआ, भालू, चीतल, नीलगाय जैसे कई वन्यजीव का आरामगाह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तपोभूमि आने वाले सैलानी टाइगर रिजर्व के पास ही ओपन थियेटर और शापिंग माल का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मानिकपुर ब्लाक की टिकरिया ग्राम पंचायत में साढ़े तीन एकड़ भूमि अधिगृहीत की गई है।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रानीपुर टाइगर रिजर्व के लिए 24 करोड़ की दो परियोजनाएं मंजूर की हैं।

    पहली परियोजना में 11 करोड़ रुपये से दो एकड़ क्षेत्रफल में ईको-थीम पार्क बनाया जाएगा, जिसमें वाटर हनी गार्डन, रोज गार्डन, नेचर ट्रेल और कुटुंब वन विकसित किए जाएंगे। दूसरी 13 करोड़ रुपये की परियोजना में होटल, रिसार्ट, ट्रैवल हब और हस्तशिल्प की दुकानें होंगी। यहां आने वाले पर्यटक प्राकृतिक वातावरण के बीच होटल और रिसार्ट में रात गुजारेंगे।

    स्थानीय हस्तशिल्प हाट में लोहे के औजार, बांस की टोकरियां, मिट्टी के बर्तन मिलेंगे। हाट में दुकानें स्थानीय कारीगरों को आवंटित की जाएंगी। जंगल में घूमने के बाद पर्यटक शाम को ओपन थिएटर में बुंदेलखंड का राई लोकनृत्य, पारंपरिक गीत व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देख सकेंगे।

    दोनों परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार की मंशा इस पिछड़े इलाके में अधिक से अधिक सैलानियों को लाना है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि ईको थीम पार्क के लिए शासन से धनराशि मिल चुकी है उसके टेंडर की प्रकिया शुरू है। 

    टाइगर रिजर्व में सफारी को देखने आ रहे हैं सैलानी

    ईको-थीम पार्क के लिए जमीन रानीपुर टाइगर रिजर्व से करीब पांच किमी दूर ली गई है ताकि लोग जंगली जानवरों से दूर रात गुजार सकें। उप्र का यह चौथा टाइगर रिजर्व वर्ष 2022 में बनाया गया था। यह धीरे-धीरे पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा है। 530 वर्ग किमी में फैला इलाका न वन्यजीवों को देखने के लिए वन विभाग ने पिछले साल सफारी भी शुरू कर दी है ताकि लोग जंगल की असली खूबसूरती और वन्यजीवों को नजदीक से देख सके। 

    मप्र सरकार बना रही रामायण पार्क 

    भगवान श्रीराम की तपोभूमि में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार रामायण पार्क बना रही है। 100 करोड़ की लागत से 80 एकड़ में यह पार्क रजौला के पास बन रहा है। यहां भगवान राम की 151 फीट ऊंची प्रतिमा बनेगी। साथ ही थ्रीडी, फाइव डी एनीमेशन, लाइट एंड साउंड शो से श्रीराम के जीवन से रूबरू कराया जाएगा। पार्क में आध्यात्मिक लाइब्रेरी, हर्बल गार्डन, गोशाला और ध्यान केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा।