Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायर्ड फौजी की बेटी हर्षिता ने किया जिला टाप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 01:12 AM (IST)

    जागरण संवाददाता चित्रकूट जागरण संवाददाता चित्रकूट ...और पढ़ें

    Hero Image
    रिटायर्ड फौजी की बेटी हर्षिता ने किया जिला टाप

    रिटायर्ड फौजी की बेटी हर्षिता ने किया जिला टाप

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज लोढ़वारा की छात्रा हर्षिता सिंह ने प्रदेश में दसवां स्थान और जिले में टाप किया है। हर्षिता के पिता हेमराज सिंह सेवानिवृत्त फौजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 88.34 प्रतिशत आया है। जिले में 11661 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें 11010 परीक्षा बैठे थे। उसमें 9726 पास हुए हैं। जिसमें 96 प्रतिशत अंक हासिल कर हर्षिता जिले में पहले स्थान पर है। हर्षिता समेत छह बेटियों ने जिले के दस टापरों में स्थान बनाया। हर्षिता सिद्धपुर निवासी सेवानिवृत्त फौजी हेमराज सिंह की पुत्री है। दूसरे स्थान गोपालदास निर्मला देवी इंटर कालेज के छात्र मानस कुमार रहे हैं। उन्होंने 94.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

    गांव को लोगों ने मनाया खुशी

    हर्षिता के प्रदेश की टापटेन सूची में स्थान हासिल करने पर उनके गांव सिद्धपुर में भी जश्म मनाया गया। बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, वीपी पटेल समेत अन्य लोगों ने उनके पिता को फूल मालाएं पहनाकर खुशी साझा की l कहा बिटिया ने गांव का नाम रोशन किया और सभी को गौरवान्वित कर दिया है l बेटिया इस समय कोटा राजस्थान में है लिहाजा उनके माता-पिता को फूल माला और मिठाई खिलाकर खुशी साझा की गई l

    टापर बोले ....

    विश्वास था करूंगी जिला टाप

    हर्षिता डाक्टर बनना चाहती है वह इस समय राजस्थान के कोटा की एक कोचिंग में इसकी तैयारी कर रही है। अपनी सफलता के पीछे माता पिता का प्यार मानती है। कहती है कि वह सिर्फ तीन से चार घंटा ही पढ़ती थी लेकिन जब पढ़ती थी तो मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ती थी। महत्वपूर्ण पेपर में लिखना है यदि सुंदर और स्पष्ट लिखा जाए तो अच्छे अंक हासिल किया जा सकता है। वह कक्षा एक से इसी विद्यालय में पढ़ रही है और लगातार अपनी कक्षा में टाप किया है। अभी भी उसे विश्वास था कि जिले में पहले स्थान पर आएगा।

    होमवर्क के साथ रिवीजन जरूरी

    हाईस्कूल में दूसरा स्थान पर रहे मानस करते हैं कि हाईस्कूल में पाठ्यक्रम उतना नहीं होता है यदि होमवर्क से साथ रिवीजन किया जाए तो अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं जो वह करते थे। मैथ व अंग्रेजी की कोचिंग के साथ तीन चार घंटे पढ़ते थे। एक घंटा क्रिकेट भी खेलते थे। उनके पिता अशोक कुमार शिक्षामित्र हैं जबकि मां संगीता एक गृहणी हैं।

    डाक्टर बनने की तमन्ना

    शिवानी जिले में तीसरा स्थान हासिल कर काफी खुश है उसका कहना है कि वह डाक्टर बनना चाहती है। माता पिता के आशीर्वाद से यह सफलता मिली है। पहली बार उनके विद्यालय की कोई विद्यार्थी ने जिले की टापटेन सूची में स्थान हासिल किया है। इसको पाने के लिए वह आठ घंटे पढ़ाई करती थी।