Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में खोए मोबाइल फोन की शिकायत अब आसान, पुलिस ने 78 के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 03:22 PM (IST)

    चित्रकूट में खोए हुए मोबाइल फोन को लेकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी/सर्विलांस टीम ने 78 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख 40 हजार रुपये है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। उन्होंने नागरिकों से सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

    Hero Image
    खोए मोबाइल फोन की शिकायत अब आसान, 78 के चेहरे में लौटाई मुस्कान।

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। जिन लोगों का मोबाइल फोन हाल के दिनों में गुम या चोरी हो गया था, उनके लिए राहत भरी खबर है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी/सर्विलांस टीम ने 78 अदद खोए/गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10 लाख 40 हजार रुपये है। बरामद मोबाइल उनके असली धारकों को सुपुर्द किए गए, जिससे उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत करना अब बेहद सरल हो गया है। नागरिक सीईआईआर पोर्टल पर जाकर या निकटतम पुलिस थाने में जाकर मोबाइल फोन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।

    इससे फोन को ट्रैक और ब्लाक किया जा सकता है, और बरामदगी की प्रक्रिया तेज होती है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम ने लगातार मेहनत करते हुए यह सफलता हासिल की। नागरिकों से अपील है कि मोबाइल गुम हो जाने पर घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।