Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवीं व आठवीं क्लास के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में करें प्रमोट

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 08:19 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चित्रकूट जिलाधिकारी ने नीति आयोग के आंकाक्षी कार्यक्रमों व विकास कार्यों

    Hero Image
    पांचवीं व आठवीं क्लास के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में करें प्रमोट

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी ने नीति आयोग के आंकाक्षी कार्यक्रमों व विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष तौर पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

    जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल ने नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य व पोषण और शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि पांचवी पास करके सभी विद्यार्थियों का छठवीं कक्षा में और आठवीं कक्षा में पास विद्यार्थियों का नौंवी कक्षा में पंजीकरण कराएं। छात्रों के सीखने-जानने व विकास के लिए यथासंभव ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था कराएं। नीति आयोग के जरिए स्थापित किए जा रहे हैं स्मार्ट क्लासेज की शिक्षकों की प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। शासन से पाठ्य पुस्तक मिलते ही छात्रों को उपलब्ध कराएं। स्कूल बंद होने की स्थिति में वास्तविक छात्रों की संख्या को कोटेदारों को समय से प्रेषित कर दी जाए। जिससे उनके अभिभावकों को मिड-डे- मील के तहत मिलने वाला राशन की समय से व्यवस्था हो सके। कहा कि स्वास्थ्य विकास संकेतको के ताजा आंकड़े मिलते रहे। ध्यान रहे की नीति आयोग के पोर्टल व स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर एक समान सूचनाएं अपलोड कराई जाए। इसके लिए आशा, एएनम को प्रशिक्षण देते हुए उनके कार्यों की सतत निगरानी की जाए। रैकिग में गिरावट आने पर संबंधित अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय की जाए। सीडीओ अमित आसेरी, बीएसए सीएल चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, पीरामल फाउंडेशन के संचालक नफीस अहमद व कमल भट्टाचार्य रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें