PM Narendra Modi के भाई पंकज मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे Chitrakoot, कामगगिरि की लगाई परिक्रमा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे। जहां उन्होंने कामदगिरि की परिक्रमा लगाई और नाना जी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। शनिवार को भाजपा नेता देव त्रिपाठी के घर जाकर पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे हैं। उन्होंने धर्मनगरी के कई तीर्थ स्थानों के दर्शन किए। उसके पहले जनपद सीमा पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया।
पंकज मोदी मंदाकिनी तट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में रुके हैं। उन्होंने शुक्रवार की देर शाम रामघाट में मां मंदाकिनी की पूजा अर्चना कर आरती की और संत महंतों से मुलाकात किया। पंकज मोदी ने हनुमान धारा मेरी पूजा अर्चना किया।
दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकारों के साथ राम दर्शन को भी देखा। सिया राम कुटी जाकर भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि दी। शनिवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भगवान कामदगिरि की परिक्रमा लगाई और कामतानाथ के दरबार में माथा टेका।
भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी ने बताया कि दोपहर में पंकज मोदी राजापुर के सूरवाल गांव जाएंगे वहां पर पार्टी नेता देव त्रिपाठी के पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिला महामंत्री आलोक पांडेय व मुन्ना करवरिया, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, रामबाबू गुप्ता रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।