Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News: चित्रकूट में डकैतों का शोर, अफवाह फैलाने वाले पुलिस रडार पर, जानें क्या है पूरा मामला

    By hemraj kashyap Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:07 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के पन्ना जंगल से शुरू हुई डकैत गैंग की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग क्षेत्र से आ रही बदमाशों के घूमने की अफवाह फैल रही है। कभी कोई बदमाश के पकड़े जाने की बात कह रहा तो कोई कार का शीशा तोड़ने की। लेकिन पुलिस इसे अफवाह की मान रही है।

    Hero Image
    पुलिस के भरोसा के बाद भी नहीं थम रही डकैतों को अफवाह।

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। थाना भरतकूप के भगवतपुर अपने घर के बाहर सो रहा युवक दूसरे घर में दीवार फांद कर कूद जाता है और कहता है कि 11 बदमाश आए थे तो जान बचाने कूदा था। जबकि इसके भाई और भाभी बगल में दूसरी चारपाई में सोते रहते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति के गाड़ी के शीशे तोड़ दिए जाते हैं वह भी कहता है कि बदमाश आए थे। ऐसी चर्चाएं भरतकूप से लेकर कर्वी कोतवाली, बहिलपुरवा, मारकुंडी और मानिकपुर थाना तक सुनने को मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इसे अफवाह बताती है और लोगों को भरोसा दिलाती है कि कोई डकैत नहीं है। वैसे अभी तक कोई बड़ी वारदात सामने नहीं आई है इसलिए पुलिस की बात पर दम लगता है। मध्यप्रदेश के पन्ना जंगल से शुरू हुई डकैत गैंग की अफवाह अभी तक नहीं थमी है मध्यप्रदेश में तो उतनी नहीं है लेकिन अपने जनपद के कई इलाकों में अभी लोगों में दहशत है हालांकि किसी ने डकैतों को देखा नहीं है और न ही कथित गैंग ने कोई बड़ी वारदात की है।

    वैसे जिस डकैत कुकुरखवा का नाम लोग ले रहे थे वह अपने दिल्ली में होने का वीडियो भी जारी कर चुका है पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार भी भरोसा दे चुके है कि कोई डकैत गैंग नहीं है, जो मीडिया से नाम सामने आए थे। इनकी पहचान की जा चुकी है वह सभी घर पर है या फिर बाहर काम कर रहे हैं उनको प्रति सप्ताह थाने में बुलाकर हाजिरी ली जा रही है लेकिन उसका भी असर नहीं है। खोही व भरतकूप में तो कुछ दुकानदार जल्दी दुकानें बंद कर देते हैं। पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द अफवाह में विराम लगे। इससे लगातार माहौल खराब हो रहा है।

    घर में घुसे युवक को पड़ोसियों ने पीटा, बोला बदमाश को देखकर कूदा

    थाना भरतकूप के भवानीपुर मजरा भगवतपुर में 30 वर्षीय रमेश विश्वकर्मा मंगलवार की रात में घर के बाहर चारपाई में सो रहा। उसके पास में भाई और भाी भी अलग-अलग चारपाई में सोए थे। रात में वह 500 मीटर दूर कौशल पटेल के घर में दीवार फांद कर कूद गया। महिलाओं ने चोर समझकर शोर मचाया तो वह वहां से भागा। कौशल पटेल और उसके पुत्र ने रमेश को दौड़कर पकड़ा और जमकर धुना। अब रमेश जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका कहना है कि 11 बदमाश आए थे। उसको पकड़ने लगे तो लग भाग कर कौशल के घर में कूद गया।

    वहीं थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि रमेश जानबूझ कर कौशल के घर में कूदा था। उसका वहां पर आना जाना था। कुत्तों के भोंकने पर लोग जग गए थे तो वह भाग गया लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। बदमाशों की कोरी अफवाह है बदमाशों ने सिर्फ इसको पकड़ने की कोशिश की। भाई व भाभी को पता भी चला। इसने शोर भी नहीं मचाया। अभी इलाज करा रहा है छुट्टी होने पर अफवाह फैलाने में जेल भेजा जाएगा। ऐसी ही अफवाह रौली कल्याणपुर का ट्रक चालक सर्वेश फैला रहा था कि छह बदमाशों को देखा है उसको थाने बुलाया जा रहा है आता नहीं है।