उपभोक्ताओं का उठाएं फोन, समय से करें समस्या निस्तारण
चित्रकूट विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक
उपभोक्ताओं का उठाएं फोन, समय से करें समस्या निस्तारण
जागरण संवाददता, चित्रकूट : विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से साफ कहा है कि उपभोक्ताओं के फोन उठाएं और समस्याओं का तत्कार निस्तारण करें। जो भी बकाया बिल है उनको वसूलें और 10 हजार से अधिक बकायादारों के कनेक्शन काटें।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित कुमार ने कलेक्ट्रट में विभागीय अधिकारियों की मंडलीय बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश कि जनपद की निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए। बिना भुगतान व 10 हजार से ऊपर के विद्युत बकाये के सापेक्ष संयोजनों का विच्छेदन करे। जिससे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की शत- प्रतिशत वसली हो सके। विद्युत शिकायतों का समय निस्तारण करें। उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुने। साथ ही साथ बिलिंग एजेंसी मेसर्स कांपीटेंट सिनर्जी प्राईवेट निगम चंडीगढ़ के सुपरवाइजर को गुणवत्ता पूर्ण शत - प्रतिशत बिलिंग करने के निर्देश दिए। जन सुविधा केंद्रो के जिला प्रबंधक अतुल कुमार को बेहतर सुविधा देने को कहा। ताकि ज्यादा से ज्यादा बिल जमा हो सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता ब्रजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता आरएस वर्मा व केके वर्मा, एसडीओ आरके गुप्ता रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।