Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति को क्षत्रिय समाज ने सराहा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 11:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चित्रकूट अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति को क्षत्रिय समाज ने सराहा

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति का स्वागत करते हुए सराहना की है। संगठन का माना है कि इसके विकास में एकरूपता आएगी।

    वीर बाबा मंदिर लोहरा प्रांगण में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजा सिंह परिहार के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें संगठन का विस्तार के साथ प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति पर चर्चा हुई। चुनकौना सिंह सेंगर ने मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। जिलाध्यक्ष परिहार ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार जनसंख्या नियंत्रण नीति लेकर आई है। जिसका अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा स्वागत करता है नियम सबके लिए समान होना चाहिए यही एक माध्यम है जिससे समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास संभव है यदि जनसंख्या नियंत्रण नहीं किया जाता तो सामाजिक असमानता की खाई चौड़ी ही होती जाएगी। राजापुर तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सर्वजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष युवा यशवीर सिंह, तहसील महामंत्री कुलदीप सिंह व तहसील उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह को बनाया गया। उन्होंने कहा कोरोना से निपटने के लिए संपूर्ण समाज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन अति आवश्यक है जिला संयोजक विनोद सिंह हाडा ने कहा कि समस्त पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर सूरज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कृष्णपाल सिंह, मयंक सिंह, शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, अनूप सिंह, अशोक सिंह, शिरीष सिंह, धीरज सिंह व महंत पुजारी बलराम सिंह रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष चिकित्सक योग से कर रहे लोगों की इलाज

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले की आयुष विभाग की टीम चिकित्सीय इलाज के साथ लोगों का योग से उपचार कर रही है। इसके लिए प्रतिदिन सुबह आनलाइन योग कक्षा लगाई जाती है। जिसमें योग प्रशिक्षक विभिन्न योग कलाओं से रोगों के निदान की बात बताते हैं।

    आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा की ओर से योग वेलनेश सेंटर लोढ़वारा व बनटक में संचालित है। जिनके प्रशिक्षक महेश श्रीवास, योग सहायक आनंद बिहारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्चुअल योगाभ्यास कराया जा रहा है। ताकि महामारी के दौरान लोगों में प्रतिशोधक क्षमता में वृद्धि हो। लोगों को सूर्य नमस्कार, भुजंग आसन, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभाती व मस्तिष्क प्रणायाम कराया जाता है।