Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot Police Encounter: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:41 AM (IST)

    चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़ में बांदा जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। पहाड़ी थाना क्षेत्र के बकटा बुजुर्ग गांव में हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में राजेंद्र के पैर में गोली लगी। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के अनुसार राजेंद्र पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लूट की वारदात में भी शामिल था। घायल राजेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    मुठभेड़ स्थल पर जानकारी करते पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। थाना पहाड़ी क्षेत्र के बकटा बुजुर्ग गांव में शनिवार तड़के पुलिस मुठभेड़ के दौरान बांदा जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्धाें के आने की मिली थी सूचना

    पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि बांदा की ओर से कुछ संदिग्ध बदमाश क्षेत्र में घुसे हैं। अलसुबह करीब तीन बजे राजापुर-पहाड़ी मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पहले से सतर्क राजापुर व पहाड़ी थाने की पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भागते हुए बकटा गांव की ओर चला गया।

    पुलिस के पीछा करने पर शुरू कर दी फायरिंग

    पुलिस के पीछा करने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान राजेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव, निवासी थाना कमासिन, जनपद बांदा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी पर सात से आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह बांदा जिले का घोषित हिस्ट्रीशीटर है।

    पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

    पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र यादव दो दिन पहले थाना पहाड़ी क्षेत्र के अशोह गांव में हुई लूट की वारदात में भी शामिल था। इस घटना में बाइक सवार बदमाशों ने स्थानीय निवासी रामचरण से मोबाइल फोन लूट लिया था।

    मामले में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी राहुल यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी कमासिन को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था साथ ही लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया था, जबकि राजेंद्र फरार चल रहा था।

    पुलिस ने बताया कि राजेंद्र यादव से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।