Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News: चित्रकूट में नमकीन-मसाला फैक्ट्री में लगी आग, 5 करोड़ का माल जलकर हुआ खाक

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 03:25 PM (IST)

    UP News चित्रकूट के विकास नगर में स्थित एक नमकीन-मसाला और ड्राई फूड फैक्ट्री में रविवार की रात भीषण आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने फैक्ट्री की पहली दूसरी और तीसरी मंजिल को पूरी तरह से तबाह कर दिया। फैक्ट्री मालिक फूलचंद कुशवाहा ने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    नमकीन-मसाला फैक्ट्री में लगी आग, पांच करोड़ का नुकसान

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। कोतवाली कर्वी अंतर्गत विकास नगर में संचालित नमकीन-मसाला व ड्राई फूड फैक्ट्री में रविवार की रात करीब डेढ़ बजे भीषण आग लग गई। जिसमें उत्पाद तैयार करने वाली 10 मशीनों सहित भारी मात्रा में सामग्री जल कर खाक हो गई। फैक्ट्री मालिक फूलचंद कुशवाहा के मुताबिक करीब पांच करोड रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलचंद ने बताया कि उनकी सहस्त्रभुज फूड प्रोडक्ट लिमिटेड के नाम से फर्म है। जिसमें नमकीन, मसाला और ड्राई फूड का काम होता है। विकासनगर में उनकी फैक्ट्री चार मंजिला भवन में चलती है रविवार की रात फैक्ट्री के पहली मंजिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

    किसी को जानकारी होती उसके पहले आग विकराल रूप धारण कर लिया। भवन में लगी टायल्स और मार्बल पत्थर तेज आवाज के साथ फूटने लगे तो पड़ोसियों को नींद खुली। उन्होंने फैक्ट्री मालिक फूलचंद्र को सूचना दी। ठीक बगल में आवास होने के कारण वह भी तुरंत पहुंच गए, लेकिन आग इनती तेज थी कि किसी की अंदर जाने की हिम्मत नहीं पड़ी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

    दो घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

    करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी पहुंचे तो आग फैल कर दूसरी और तीसरी मंजिल में पहुंच चुकी थी। दूसरी मंजिल में मसाला और नमकीन पैकिंग की मशीन लगी थी। यहां पर ही पैकिंग पालीथिन रखी थी। उसको आग और विकराल हो गई। फैक्ट्री मालिक के आवास की ओर आग बढ़ने लगी। लोगों ने घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर फेंका। दमकल कर्मियों ने आवास की ओर से पानी की बौछार कर करीब दो घंटा की मशक्कत के बाद आग में सोमवार की सुबह करीब चार बजे काबू पाया लेकिन फैक्ट्री पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी थी।

    फूलचंद ने बताया कि उनका लगभग पांच करोड़ का नुकसान हुआ। जिसमें करीब डेढ़ करोंड़ रुपये बैंक का ऋण है। आग की सूचना पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री ओम केशरवानी और जिला मंत्री ऋषि आर्या पहुंचे। व्यापारी को मदद का भरोसा दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner