बरेली से मिली अंग्रेजी का पेपर लीक होने की सूचना
जागरण संवाददाता चित्रकूट यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पहला पेपर ली

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पहला पेपर लीक होने से प्रदेश के 24 जिलों समेत चित्रकूट में निरस्त कर दिया गया। बुधवार को दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे तो मायूस हो गए। कई छात्र-छात्राओं को तो विश्वास ही नहीं हुआ कि पेपर कैंसल हो गया है। हालांकि, दो घंटे पहले पेपर बरेली में लीक हो गया जैसे ही इसकी सूचना जिले में पहुंची तो छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई।
जिले में बुधवार को दोपहर में छात्र और छात्राएं परीक्षा केंद्र के बार पहुंचे ही थे। तभी जिला प्रशासन से पेपर लीक होने से परीक्षा निरस्त होने की सूचना केंद्रों को दी। इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पहला पेपर बुधवार को दूसरी पाली में होना था।
डीआइओएस बलिराज राम ने कहा कि पेपर लीक होने की सूचना दोपहर करीब साढ़े 12 मिली थी। जिले के सभी 43 परीक्षा केंद्रों पर दो बजे से होने वाली अंग्रेजी विषय परीक्षा में 3,915 छात्र-छात्राओं को बैठना था। शासन के आदेश पर परीक्षा को रद कर दिया गया है। अगली तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
विश्वास ही नहीं हुआ कि पेपर निरस्त हो गया..
द्वारिकापुरी निवासी अमित पटेल ज्ञानभारती इंटर कालेज में इंटर के छात्र हैं। इनका जेपी इंटर कालेज कर्वी में सेंटर गया है। वह दिन में 12 बजे घर से परीक्षा देने के लिए पैदल निकले थे। बस स्टैंड पहुंचे तो लौट रहे साथी ने बताया कि पेपर कैंसल हो गया। अमित बताते हैं कि मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि पेपर नहीं होगा। यह कैसे हो सकता है वह केंद्र पहुंचे तो छात्रों को लौटता देख विश्वास हुआ कि सही में पेपर लीक होने से निरस्त कर दिया गया है। पहले सोचा कि साथी मेरा पेपर छुड़वाना चाहते हैं, लेकिन जब और लोगों को लौटता देखा तो वह भी घर लौट आया।
चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी के बाहर इकट्ठा परीक्षार्थियों में सहज पब्लिक स्कूल की मृगनैनी भी पेपर रद होने से स्तब्ध रह गईं। बोलीं, अच्छी तैयारी करके आई थी चलो जो हुआ ठीक हुआ। तैयारी करने का एक और मौका मिल गया। इसी स्कूल की ज्योति, साक्षी, अंजली व जया बोली पेपर हो जाता तो एक बोझ कम होता। पेपर लीक होने का दुख है, लेकिन क्या कर सकते हैं।
पूजा के पिता रामस्वरूप बोले बेटी रात दिन जाग कर अच्छी तैयारी की थी। पेपर रद्द होने से काफी दुख है। कैलाश के पिता जानकीशरण बोले, कि पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि बच्चों के भविष्य से आगे खिलवाड़ कोई न कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।