मऊ-परदवां रोड को चौड़ा करने के लिए चला बुलडोजर, 30-30 फीट तक के अवैध निर्माण गिराए
चित्रकूट में लोक निर्माण विभाग मऊ-परदवां मार्ग को चौड़ा कर रहा है। प्रशासन ने मऊ कस्बे में सड़क पर किए गए दो किलोमीटर के अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की और अवैध निर्माण गिरा दिए। यह 20 किलोमीटर लंबी सड़क प्रयागराज के शिवपुर से मऊ को जोड़ती है और चौड़ीकरण के बाद साढ़े पांच मीटर चौड़ी हो जाएगी। परियोजना को पूरा होने में लगभग डेढ़ साल लगेंगे।

संवाद सहयोगी, चित्रकूट । मऊ-परदवां मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने तेज़ी से शुरू कर दिया है। शनिवार को प्रशासन ने मऊ कस्बे में सड़क पर किए गए दो किलोमीटर लंबे अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम रामऋषि रमन के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया और सड़क के दोनों ओर 30-30 फीट तक के अवैध निर्माण गिरा दिए गए।
यह महत्वपूर्ण सड़क प्रयागराज के शिवपुर से मऊ को जोड़ती है और कुल 20 किलोमीटर लंबी है। चौड़ीकरण के बाद यह सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी हो जाएगी और परियोजना को पूरा होने में लगभग डेढ़ वर्ष लगने की संभावना है।
अतिक्रमण हटाने के दौरान ये रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाने के दौरान थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह, लेखपाल, कानूनगो, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। एसडीएम रमन ने बताया कि यह सड़क परियोजना प्रयागराज जनपद की सीमा तक फैलेगी, जिससे क्षेत्र के यातायात और विकास दोनों को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा, सरकारी ज़मीनों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पहले ही जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर निर्माण कर लिया था। अब राजस्व विभाग ऐसी जमीनों को खाली करा रहा है, जिससे निर्माण कार्य में बाधा न आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।