Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Vibhag : यूपी के इस जिले में घर में लगे बिजली के मीटर को अब बाहर लगाने का चलेगा अभियान-आदेश हो गए जारी

    By hemraj kashyapEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 08:24 PM (IST)

    Bijli Vibhag बिजली विभाग यह अभियान इसलिए भी चला रहा है क्योंकि कई बार ऐसा देखने को आता है कि मीटर अंदर होने के कारण कई बार कर्मचारी बिजली रीडिंग नहीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bijli Vibhag : अंदर लगे मीटर को बाहर लगाने का चलेगा अभियान (सांकेतिक तस्वीर)

    जासं, चित्रकूट। दो दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी आए शक्ति भवन लखनऊ के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) म्रगांक शेखर दास भट्ट मिश्र ने भगवान कामदनाथ दरबार मत्था टेका। दर्शन के बाद पत्नी के साथ परिक्रमा लगाई। इसके बाद कई जगह रीडिंग व बिलिंग की चेकिंग करते हुए घरों के भीतर लगे मीटर बाहर लगवाए। उन्होंने रानीपुर भट्ट पावर हाउस पहुंचकर ट्रांसफार्मरों के लोढ, साफ-सफाई, तेल, ग्रीसिंग, लोडिंग रजिस्टर, ट्रिपिंग आदि की जानकारी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय कर्वी में उन्होंने क्रास चेकिंग भी की। अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार ने बताया कि निदेशक मुख्य तौर पर मीटर रीडिंग व बिलिंग की जांच करने आए हुए थे। यहां पर जल्द ही घरों के अंदर लगे मीटरों को बाहर लगवाने का अभियान चलाया जाएगा।