Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायत्री प्रजापति प्रकरणः डिप्टी एसपी अमिता सिंह पर अपहरण का मुकदमा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 11:12 PM (IST)

    गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला ने डिप्टी एसपी अमिता सिंह पर दो बच्चियों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गायत्री प्रजापति प्रकरणः डिप्टी एसपी अमिता सिंह पर अपहरण का मुकदमा

    चित्रकूट (जेएनएन)। पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला ने इस मामले की विवेचक व लखनऊ में डिप्टी एसपी अमिता सिंह के खिलाफ अपनी दो बच्चियों के अपहरण का मुकदमा कर्वी कोतवाली में दर्ज कराया है। आरोप है कि लखनऊ में पदस्थ डिप्टी एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने दोनों बच्चियों से लखनऊ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) कोर्ट में जबरिया बयान दिलवाया है। पीडि़त महिला ने यह भी आरोप लगाया कि चित्रकूट से लखनऊ ले गए लोगों ने मुंह खोलने पर उसकी बच्चियों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों में देखें-बहराइच जिला अस्पताल में मोगली की दिनचर्या

    चित्रकूट की एक महिला ने सपा सरकार के कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला लखनऊ में दर्ज कराया था। उस मामले की विवेचना लखनऊ की डिप्टी एसपी अमिता ङ्क्षसह कर रही हैं। महिला के मुताबिक 31 मार्च सुबह उनकी दोनों बेटी खरीदारी को गई थी। देर शाम तक घर लौटीं तो गुमशुम थीं और आते ही सो गई। तहरीर में लिखा है कि चार अप्रैल को जब विवेचक अमिता से दूरभाष पर बात की तो बताया गया कि उनकी बेटियों के बयान तो संबंधित कोर्ट में उनकी सहमति से दर्ज हो गए हैं। यह सुनकर महिला सन्न रह गई और बच्चियों से जानकारी ली। दोनों ने बताया कि तीन लोग उन्हें ले गए थे। एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराए और पुलिसकर्मी ने उनकी फोटो खींची। शाम को कर्वी छोड़ गए।

    यह भी पढ़ें: योगी ने बढ़ाया भगवा का जलवा, दुकानों पर डिस्प्ले में भगवा सबसे आगे 

    महिला के अनुसार बच्चियों को मानसिक संतुलन अभी ठीक नहीं है और वे बात करने से घबरा रही हैं। पुलिस के अनुसार महिला की तहरीर पर डिप्टी एसपी अमिता ङ्क्षसह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना सीतापुर चौकी प्रभारी को सौंपी गयी है।