Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में बंद कमरे में चल रही थी प्रार्थना सभा, हिंदू संगठनों ने लगाया मतांतरण का आरोप; चार गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:46 PM (IST)

    चित्रकूट के अहिरी गांव में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरियों पर मतांतरण कराने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने मौके से चार लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप है कि फूलचंद्र नाम का व्यक्ति गरीब हिंदू परिवारों को प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहा था।

    Hero Image
    बंद कमरे में चल रही थी प्रार्थना सभा, मतांतरण का आरोप।

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में रविवार को उस समय खलबली मच गया जब ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित तौर पर मतांतरण कराए जाने की सूचना पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बंद कमरे में दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने मतांतरण के आरोप चार आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस किसी के पकड़े जाने से इनकार कर रही है।

    बजरंग दल मऊ प्रखंड के संरक्षक मुकेश वाजपेयी की तहरीर पर पुलिस ने अहिरी निवासी फूलचंद्र पुत्र सीताराम, रामनगर निवासी राजकुमार पटवा पुत्र रामजी, अर्जुनपुर खंडेहा निवासी बाबूलाल पुत्र शारदा प्रसाद, और कौशांबी जनपद के महिला थाना क्षेत्र निवासी संतलाल पुत्र राममनोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    आरोप है कि फूलचंद्र अपने घर में करीब एक वर्ष से मतांतरण की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था, जिसमें अन्य तीन आरोपित उसका सहयोग कर रहे थे। ये लोग गरीब हिंदू परिवारों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराते थे और प्रार्थना सभाओं, बाइबिल कथा के माध्यम से देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते थे तथा ईसा मसीह का गुणगान कर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते थे।

    मुकेश वाजपेयी ने बताया कि छापे के दौरान वहां करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे, जिनके पास झोले और अन्य सामग्री थी। हालांकि कार्यकर्ताओं की भनक लगते ही कुछ लोग पीछे के रास्ते से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को बुलाकर नामजद चार आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया है।

    थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी मतांतरण का कोई मामला सामने नहीं आया है।