Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिसंबर आखिर तक पूरे करा लें सभी अधूरे काम...' अधिकारियों संग बैठक में CM ने दिखाए तेवर; अचानक स्कूल पहुंचे बांटी टाफी

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने टेबल टॉप देवांगना हवाई अड्डा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से तपोभूमि लिंक एक्सप्रेसवे पर्यटन से जुड़े विकास कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने तपोभूमि के विकास पर फोकस करते हुए पर्यटन स्थलों पर बात की। सीएम ने कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समय से काम पूरे कराएं और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए।

    Hero Image
    समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान कड़े तेवर दिखाए। कुछ डांट लगाई तो शिक्षक की तरह सीख भी दी। कहा, महाकुंभ-2025 की तैयारी पूरी कर लें। चित्रकूट का हर मठ-मंदिर स्वच्छ हो। परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण में किसानों की ली गई जमीन का मुआवजा तत्काल दिलाएं। दिसंबर आखिर तक जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कें बना लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनप्रतिनिधियों से अधिकारी समन्वय बनाएं। भूख, ठंड व प्यास से कोई गोवंशी नहीं मरना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधा रोपा व स्कूल का निरीक्षण भी किया। सीएम योगी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, पशुपालन, चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन विकास, औद्योगिक कारिडोर, लिंक एक्सप्रेसवे समेत सभी परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

    उन्होंने कहा, चित्रकूट धार्मिक स्थल है। इसलिए यहां अवैध ढंग से गांजा, कच्ची शराब जैसे नशों पर प्रभावी कार्रवाई कराएं। 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। इसलिए चित्रकूट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। उन्हें सुरक्षा व बेहतर वातावरण मिलना चाहिए। इससे वह यहां की अच्छी छवि लेकर जाएंगे। किसी तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। जनता की बेहतर सेवा करें। मठ-मंदिरों के साधु-संतों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। आश्रमों में 70 वर्ष के ऊपर के साधु संतों के मुख्य चिकित्साधिकारी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

    जिलाधिकारी से कहा, बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे, डिफेंस कारिडोर, राम वन गमन मार्ग, औद्योगिक कारिडोर परियोजना की अधिग्रहीत भूमि से संबंधित किसानों को तत्काल यूपीसीडा से पत्रा कर धनराशि दिलाएं। कापी मुख्यमंत्री कार्यालय भी भेजें। चित्रकूट क्षेत्र में जहां लिंक एक्सप्रेसवे जुड़ रहा, वहां निवेश के लिए होटल के प्रस्ताव के लिए लैंडमैंप बनाएं। सही बिजली बिल उपभोक्तओं के पास भेजें।

    डीआइओएस से कहा, विद्यालयों के भवन निर्माण जल्द पूरे कराएं। किसी संस्था ने रिवाइज एस्टीमेट क्यों बनाया है, ये जानें व उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। मान्यता प्राप्त विद्यालयों को धनराशि देनी है, उसके प्रस्ताव भेजें। संस्कृत विद्यालय के लिए सरकार की योजना पर काम करें। ग्राम सचिवालय के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा, गांव के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं गांव में ही मिलें। जल जीवन मिशन के तहत टूटी सड़कों का काम जनवरी 2025 तक हर हाल में करा लें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लंबर की तैनाती करें।

    वाल्मीकि आश्रम में रोपवे निर्माण का प्रस्ताव मांगा, जबकि वन विभाग से एनओसी देने को कहा। रामघाट, तुलसी तीर्थ राजापुर में विकास व समिति गठित कर गुणवत्ता की जांच कराने, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा, यमुना पुल से तुलसीदास मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए फोरलेन का प्रस्ताव धर्माथ कार्य योजना के तहत भेजें। कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग कार्ययोजना तैयार करे। एयरपोर्ट का काम तेज कराएं।

    आकांक्षी जनपद की योजनाएं बेहतरी से चलाकर उच्चतम रैंकिंग लाने के निर्देश दिए। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन मनोहर लाल मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिकाप्रसाद उपाध्याय, पंकज अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भास्कर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र, राजेश प्रसाद, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी व प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र कुमार समेत सभी अफसर उपस्थित रहे।

    अचानक स्कूल पहुंचे सीएम, बांटी टाफी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचाकन सोनेपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूल पहुंच गए। यहां कक्षा चार व पांच के छात्र-छात्राओं से बात की। दिव्यांग छात्र को देख वो भावुक हो उठे। उसके पास झुक कर जानकारी ली। खाने से लेकर हर बिंदु पर बात की। बीएसए को फर्नीचर की व्यवस्था अच्छी करने के निर्देश दिए ।

    जिलाधिकारी से पूछा-इतने राजस्व वाद लंबित क्यों

    जिलाधिकारी से राजस्व वादों के निस्तारण पर सीएम ने पूछा कि इतने वाद लंबित क्यों हैं। इनका निस्तारण तत्काल कराएं। किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि के स्तर पर आने वाले मामलों में प्रतिदिन 10 मामले जांचें। निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी 15 दिन में करें। गांव में मार्गों की कनेक्टिविटी के प्रस्ताव धर्मार्थ विभाग को भेजें। कामदगिरि परिक्रमा साफ रहे। सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं दिखे।

    comedy show banner
    comedy show banner