यूपी में जंग का मैदान बना सरकारी स्कूल, बच्चों के सामने भिड़े शिक्षक-शिक्षिका; जमकर हुई थप्पड़बाजी
यूपी के चित्रकूट में एक शिक्षक व शिक्षिका के बीच आपस में जमकर थप्पड़बाजी हुई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामला करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज की गई है। पुलिस के अलावा विभाग भी जांच कर रहा है। इनका कहना है
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। विकास खंड पहाड़ी के प्राथमिक विद्यालय कुम्हारन पुरवा रायपुर में एक शिक्षक व शिक्षिका के बीच आपस में जमकर थप्पड़बाजी हुई। इस दौरान वहां अन्य शिक्षक व बच्चे भी मौजूद थे। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
मामला करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। दोनों पक्ष से राजापुर थाने में मुकदमा दर्ज है और राजकीय बालिका इंटर कालेज राजापुर की प्रधानाचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सहित तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है। घटना के बाद से शिक्षिका छुट्टी पर चली गई हैं, जिससे जांच पूरी नहीं हुई है। फिलहाल, वायरल वीडियो को देखकर सभी लोग गुरुजन के आचरण पर सवाल उठा रहे हैं। कह रहे हैं कि इससे बच्चों को क्या संदेश दे रहे हैं।
गुट में बंटा है स्टाफ
इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक, तीन शिक्षक और एक शिक्षा मित्र तैनात है। जांच में सामने आया है कि मारपीट की आरोपित शिक्षिका के अलावा सभी स्टाफ एक है इसी बात हो लेकर आए दिन झगड़े होते हैं। प्रचलित वीडियो में भी शिक्षिका कह रही है कि आरोपित शिक्षक उनका छुपकर वीडियो बनाता है। वह तो इसमें प्रधानाध्यापक को भी शिक्षक से मिला हुआ बता रही है। मारपीट के वीडियो से भी सिद्ध है कि स्टाफ में एका नहीं है। नहीं तो कोई बीच बचाव करता। वहीं दोनों मारपीट करते हुए एक-दूसरे का वीडियो भी बना रहे हैं।
दर्ज है दोनों पक्ष से एनसीआर
राजापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना पुरानी है पांच अगस्त को दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज की गई है। मामले की पुलिस के अलावा विभाग भी जांच कर रहा है।
इनका कहना है
टीम ने जांच रिपोर्ट अभी नहीं दी है वैसे बच्चों के सामने मारपीट करना गलत है। इसका अच्छा संदेश नहीं जाता है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश कुमार गुप्ता- खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी
यह भी पढ़ें: किसने वायरल की भाजपा नेता की अपराधियों के साथ फोटो? सीसामऊ विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर छिड़ा घमासान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।