Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में डंपर और जीप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 12 लोग घायल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:45 AM (IST)

    चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में झांसी-मीरजापुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से अस्थि विसर्जन करके लौट रहे एक ही परिवार की जीप को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    डंपर और जीप की टक्कर में एक ही परिवार के 12 लोग घायल। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, मऊ (चित्रकूट)। गुरुवार को जिले में मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-मीरजापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे एक ही परिवार की मैक्स जीप को तेज रफ्तार डंपर ने छिवलहा गांव के पास पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना रातुर निवासी रामप्रकाश जाटव (56) अपने बड़े भाई कल्लाराम की अस्थियां विसर्जित करने परिजनों संग प्रयागराज गए थे। अस्थि विसर्जन के बाद जब सभी लोग जीप से वापस लौट रहे थे, तभी छिवलहा गांव के पास शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी तेज थी कि जीप हाईवे किनारे एक पेड़ से जा भिड़ी, वहीं, डंपर भी बगल के एक पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला।

    ईएमटी दीपक कुमार की टीम ने घायलों को सीएचसी मऊ पहुंचाया, जहां से छह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल 30 वर्षीय चालक संजू, 33 वर्षीय सुनीता, 40 वर्षीय शोमवती, 44 वर्षीय मदनलाल, 24 वर्षीय आरती, 28 वर्षीय विमल, तीन वर्षीय हाबी, 66 वर्षीय संतूबाई, 33 वर्षीय गायत्री, 28 वर्षीय राकेश, और 56 वर्षीय रामप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    घायल नीतू ने बताया कि उनकी जीप की गति 40 किमी प्रति घंटा थी, जबकि डंपर की गति लगभग 70-80 किमी रही होगी। थाना मऊ के प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

    घायलों को उचित इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण यह दुर्घटना हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner