Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News : पोषण अभियान में लापरवाही, BSA सहित 4 सुपरवाइजर का रोका वेतन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    चित्रकूट में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने पोषण अभियान की समीक्षा की। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ग़ैरहाज़िर रहने पर BSA का वेतन रोका गया। बाल विकास विभाग की सुपरवाइज़र के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हुई। पोषण माह में शासन की थीम के अनुसार गतिविधियाँ कराने और आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार पर ज़ोर दिया गया।

    Hero Image
    बीएसए सहित लापरवाह चार सुपरवाइजर का रोका गया वेतन। जागरण

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक ली। पोषण अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बाल विकास विभाग की प्रगति अत्यंत खराब पाए जाने पर कर्वी शहर की सुपरवाइजर रंजन सिंह व सुशीला देवी का भी वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सुपरवाइजर आशा सिंह (पहाड़ी) के खिलाफ चार्जशीट बनाकर शासन को भेजने और वेतन रोकने को कहा। वहीं सुपरवाइजर पुष्पा सिंह के खिलाफ मेडिकल पैनल बनाकर जांच कर कार्रवाई करने को निर्देश दिया।

    थीम के अनुसार हों सभी गतिविधियां

    सीडीओ ने पोषण माह 12 सितंबर से 11 अक्टूबर के तहत कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गतिविधियां शासन की थीम के अनुसार कराई जाएं। नौ सितंबर को मानिकपुर ब्लाक में सैम श्रेणी के बच्चों को पोषण किट वितरित की जाएगी। सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प, हाट कुक्ड योजना, ई-कवच ऐप, चेहरा प्रमाणीकरण, ग्रोथ मॉनिटरिंग, और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।

    निर्देश दिए कि काम में लापरवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया जाए और सुपरवाइजर नियमित निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सीडीओ ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचकर रिपोर्ट सौंपी जाए और बच्चों को दी जाने वाली सामग्री की सूची आंगनबाड़ी केंद्रों में चस्पा की जाए।

    अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. जतारया, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्रा, डीसी मनरेगा डीएन पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।