Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News: फोन से उपस्थिति लिए जाने के विरोध में उतरे शिक्षक, मोबाइल घर में छोड़कर आएंगे स्कूल

    By hemraj kashyapEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 05:22 AM (IST)

    प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि शासन से पूरे प्रदेश में कंट्रोल रूम से उपस्थिति लिए जाने का कोई शासनादेश नहीं है। जब तक शासनादेश नहीं होता है सभी शिक्षक फोन से उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे।

    Hero Image
    सभी शिक्षक फोन से उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे।

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट: जिला प्रशासन ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिससे फोन करके शिक्षकों की लोकेशन ली जाती है। कई शिक्षक बीते कुछ दिनों अनुपस्थिति हो चुके हैं ऐसे में जिले के सभी शिक्षक विरोध में उतर आए हैं। वह फोन से उपस्थिति देने के तैयार नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर तहसील में सोमवार को सभी शिक्षक संगठनों ने संयुक्त शिक्षक संवाद गोष्ठी की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बताया कि शासन से पूरे प्रदेश में कंट्रोल रूम से उपस्थिति लिए जाने का कोई शासनादेश नहीं है। जब तक शासनादेश नहीं होता है सभी शिक्षक फोन से उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे। अपना मोबाइल फोन घर में छोड़कर विद्यालय जाएंगे। 

    वैसे सभी शिक्षक समय से पूर्व विद्यालय पहुंचेंगे और पाठ्यक्रम व समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य करेंगे। गुणवत्ता को भी ध्यान रखा जाएगा। शिक्षण व विद्यालय व्यवस्था में समाज का सहयोग लिया जाएगा। 

    इस मौके पर राधेश्याम तुफानी, गंगा प्रसाद, शिव औतार, विजय पांडेय, जानकीशरण त्रिपाठी, रमाकांत वर्मा, वंदना यादव, मीता करवरिया, जैनुल आबदीन, हर्ष त्रिपाठी, अनूप मिश्रा, श्यामसुंदर यादव, अशोक सिंह, इंद्रसेन यादव, रामस्वरूप रजक, सौरभ पांडेय, रामचरित मिश्र, जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, प्रियंका शुक्ला, अर्चना रिछारिया, सीमा सिंह, दीप्ती मिश्रा रही।

    comedy show banner
    comedy show banner