Chitrakoot News: भाषण प्रतियोगिता में रही अव्वल आयुषी, डीआइओएस ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता हुई है। सुषमा स्वरूप इंटरनेशन स्कूल की आयुषी शुक्ला प्रथम 5100 रुपये संत थामस स्कूल की नंदिनी शुक्ला द्वितीय 2100 रुपये व शांति देवी इंटर कालेज पहाड़ी की संजना देवी तृतीय 1100 रुपये का पुरस्कार दिया।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। जेएम बालिका इंटर कालेज में जिला आयुष सोसाइटी ने जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयुर्वेद नोडल डा. आशुतोष तिवारी ने बताया सातवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रतियोगिता हुई है।
सुषमा स्वरूप इंटरनेशन स्कूल की आयुषी शुक्ला प्रथम 5100 रुपये, संत थामस स्कूल की नंदिनी शुक्ला द्वितीय 2100 रुपये व शांति देवी इंटर कालेज पहाड़ी की संजना देवी तृतीय 1100 रुपये का पुरस्कार दिया। रागिनी शर्मा जेएम बालिका इंटर कालेज कर्वी, सोनम जीजीआईसी कर्वी को 501 रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बांदा में चित्रकूट का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, रेड क्रास सोसाइटी सचिव केशव शिवहरे, आयुर्वेद कालेज अतर्रा प्रवक्ता डा. बीरबल राम व डीआइओएस बलिराज राम ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा दिलीप सिंह, डा प्रभु सिंह, डा सौम्या शुक्ला डा. शैलेंद्र सिंह, डा. मुकेश पांडेय, डा. अरुण गुप्ता, डा. अखिलेश पटेल, अभिमन्यु सिंह, विनोद त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।