Chitrakoot News: विश्व अहिंसा दिवस पर प्रतियोगिताओं में 3650 परीक्षार्थी शामिल, प्रतिभा को निखारना उद्देश्य
Chitrakoot News- परीक्षा का शुभारंभ सीआइसी प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चौहान पंकज अग्रवाल जेपी मिश्र परीक्षा संयोजक संतोष कुमार सिंह विजय चंद्रगुप्त बलवीर सिंह व अनीता सिंह ने सामूहिक रूप से गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर किया।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय (Ayushman Vanprastha University) की ओर से विश्व अहिंसा दिवस समारोह (world non-violence day celebration) के अवसर पर रविवार को सामान्य ज्ञान, भाषण व चित्रकला आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी, शांति देवी इंटर कालेज पहाड़ी व स्वर्गीय नाथूराम संकट मोचन इंटर कालेज बछरन में करीब साढ़े तीन हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया।
परीक्षा का शुभारंभ सीआइसी प्रधानाचार्य डा. रणवीर सिंह चौहान, पंकज अग्रवाल, जेपी मिश्र परीक्षा संयोजक संतोष कुमार सिंह, विजय चंद्रगुप्त, बलवीर सिंह व अनीता सिंह ने सामूहिक रूप से गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर किया।
चार संभागों में हुई परीक्षा
परीक्षा संयोजक ने बताया कि बछरन कॉलेज में ढाई सौ, शांति देवी कॉलेज पहाड़ी में ढाई सौ और चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में लगभग 3100 परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान, निबंध और चित्रकला की प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 3650 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। यह परीक्षा चार संभागों में प्राइमरी जूनियर सीनियर और सुपर सीनियर हुई है। जिसमें सामान्य ज्ञान में 2500, निबंध प्रतियोगिता में 400 व चित्रकला प्रतियोगिता में 750 छात्र-छात्राओं में प्रतिभाग किया है।
बच्चों की प्रतिभा निखारना है उद्देश्य
इस परीक्षा का उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म सुलभ कराना है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है यह परीक्षा पिछले 2007 से निरंतर हो रही है इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) दो अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा आयोजन में यह रहे मौजूद
परीक्षा आयोजन में हीरा लाल सोनी, डा शिव शंकर शुक्ला, विजयचंद्र गुप्त, शंकर प्रसाद यादव, पीएन श्रीवास्तव, लालमन प्रजापति, राजेश दुबे दृष्टि संस्था के शंकर लाल गुप्त, फूलचंद्र चंद्रवंशी, डॉ नीरज गुप्ता, डा गोरे लाल यादव, विनय साहू, डा. अजय त्रिपाठी, डॉ विजय कुमार पांडे, दिलीप सिंह, लल्लूराम शुक्ला, राम बचन सिंह, प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।