Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chitrakoot News: च‍ित्रकूट में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार बाइक की भिडंत, दो मौत, तीन घायल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 01:59 PM (IST)

    Chitrakoot Accident News उत्‍तर प्रदेश के च‍ित्रकूट में शन‍िवार दोपहर झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग तेज रफ्तार अन‍ियंत्र‍ित कार की टक्‍कर लगने से बाइक सवार दो की मौत हो गई। टक्‍कर इतनी भीषण थी की बाइक के परखच्‍चे उड़ गए। कार पलटने से कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा है।

    Hero Image
    Chitrakoot Accident News: च‍ित्रकूट सड़क हादसे में दो की मौत

    चित्रकूट, जागरण संवाददाता। Chitrakoot Accident News झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-35 में एक बार फिर रफ्तार का कहर देने के मिला। कर्वी कोतवाली के ब्यूर में सीधी भिडंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि कार पलटने से उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हैं। जिनको प्रयागराज रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोग रैपुरा थाना के भौंरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे हुआ। थाना रैपुरा के भौंरी निवासी 25 वर्षीय अमन केशरवानी की 22 वर्षीय पत्नी मोनी केशरवानी को पेट में शिकायत है। जिसका इलाज कराने वह जानकीकुंड अस्पताल गए थे।

    साथ में उनकी 45 वर्षीय मां रश्मी केशरवानी भी थी। तीनों लोग कार से घर लौट रहे थे। जैसे ही हाईवे पर ब्यूर के पास पहुंचे तो सामने से बाइक आ गई। कार चला रहा अमन कुछ समझता उसके पहले बाइक से सीधी भिडंत हो गई। इसके बाद कार हाइवे किनारे पलट गई।

    बाइक सवार भौंरी निवासी 27 प्रवीण विश्वकर्मा पुत्र विशाल विश्वकर्मा और उसके साथी की मौके पर मौत हो गई। साथी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जबकि कार सवार दंपती व मां बुरी तरह जख्मी हालत में जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किए गए हैं।