Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा को हुआ साली से प्यार, करना चाहता है शादी- ससुर पुलिस से बोला- मेरे दामाद से मेरी बेटी को बचाओ

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:04 PM (IST)

    बुधवार को दामाद नशे की हालत में असलहा लेकर शाम करीब आठ बजे घर आया और गाली गलौज करते हुए बेटी को घर से उठा ले जाने की धमकी दी। गुरुवार को भी गांव के बाहर घूमते हुए देखा है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने मुकदमा लिखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    जांस, चित्रकूट। थाना भरतकूप के महादेवन मजरा रसिन निवासी एक व्यक्ति ने दामाद के ऊपर छोटी बेटी के साथ शादी करने के दबाव व उठा ले जाने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपित दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महादेवन मजरा रसिन निवासी नत्थू ने बताया की छोटी बेटी जनपद बांदा थाना कालिंजर के बालाजी मंदिर रामघाट निवासी जीजा मलखान के घर में दस वर्षों से पढ़ाई के लिए रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दामाद नहीं होने देता शादी

    अब वह बेटी की शादी करना चाहता है, कई जगह शादी के लिए लड़का भी देखा है लेकिन दामाद मलखान शादी नहीं होने देता है। दामाद स्वयं शादी करना चाहता है, लेकिन बेटी नहीं करना चाहती है। करीब 15 दिन पहले बेटी को गांव बुला लिया है।

    बुधवार को दामाद नशे की हालत में असलहा लेकर शाम करीब आठ बजे घर आया और गाली गलौज करते हुए बेटी को घर से उठा ले जाने की धमकी दी। गुरुवार को भी गांव के बाहर घूमते हुए देखा है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। पीड़ित पिता ने पुलिस से कहा है कि वह आरोपी को गिरफ्तार करे। आए दिन आरोपी उनकी बेटी के साथ बदतमीजी करता रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

    सीता हरण के बाद प्रभु राम का विलाप से दर्शकों के आंखे नम

    विजयीपुर कस्बा में मुकुट पूजा के साथ रामलीला मंचन का आरंभ हुआ। भगवान राम का चित्र रखकर कस्बा में शोभा यात्रा निकाली गई। सिलमी गांव की रामलीला में गुरुवार रात सूर्पणखा नक्कटी, खर-दूषण वध, सीता हरण, राम विलाप की लीला का मंचन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया गया। सीता हरण के बाद भगवान राम का विलाप देखकर पंडाल में बैठे दर्शकों की आंखें नम हो गईं।

    सिलमी गांव की रामलीला में भगवान राम का अत्रि मुनि के आश्रम में आगमन, माता अनुसुइया द्वारा सीताजी को उपदेश देने की लीला का सुंदर मंचन हुआ। वन में राक्षसी सूर्पणखा की नाक काटने की लीला का दर्शकों ने आनंद लिया। सुल्तानपुर घोष गांव की रामलीला में सीता स्वयंवर तथा लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया लीला मंचन देखने के लिए रामलीला मैदान में भारी भीड़ रही।