ब्वाय फ्रेंड ने शादी के बाद विवाहिता से की छेड़खानी, पति को भेजे अश्लील वीडियो व फोटो
Chitrakoot Crime News चित्रकूट में एक विवाहिता ने अपने पूर्व प्रेमी पर छेड़खानी और बदनामी का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो उसके पति और रिश्तेदारों को भेज दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, चित्रकूट। ब्वाय फ्रेंड ने शादी के बाद बाजार से घर जा रही विवाहिता के साथ छेड़खानी की। इतना ही नहीं उसकी बात न मानने पर बदनाम करने की धमकी दी। विवाहिता की अश्लील फोटो उसके पति व रिश्तेदारों के पास भेज दी। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी विवाहिता को उसके मुहल्ले का युवक परेशान कर रहा है। पीड़िता ने कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मुहल्ले के रामू अग्रहरि से मेरी शादी से पहले बातचीत होती थी। जब मेरी शादी हो गई तो मेरी रामू अग्रहरि से उसके मोबाइल से वीडियो काल से बात होती थी।
आरोपित ने महिला की ली अश्लील फोटो
उसी दौरान उसने मेरी अश्लील फोटो ले लिया। इसके बाद जब मैंने मिलना बंद कर दिया तो आरोपित मुझे तरह -तरह कि धमकी देने लगा। 20 अप्रैल को मैं बाजार से 7.50 बजे शाम घर जा रही थी। तभी आरोपित घर की गली के पास आ गया। हाथ पकड़कर उसने छेड़खानी की। मना करने पर मुझे धमकी दिया यदि मुझे से संबंध नहीं रखोगी तो मैं तुम्हारा विडियो प्रचलित कर दूंगा।
बाद में आरोपित ने 22 अप्रैल को मेरे पति के पास वीडियो और अश्लील फोटो व रिकॉर्डिंग भेजा दिया। इसी तरह मेरे रिश्तेदारों के पास भी अश्लील फोटो भेज दिया। आरोपित मुझे गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देता है। आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आरोपित के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: यूपी से पाकिस्तानी नागरिकों को चुन-चुन कर किया बाहर, पहलगाम हमले के बाद सीएम योगी का बड़ा एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।