काली घाट में अब केला लदा ट्रक पलटा
मानिकपुर (चित्रकूट) थाना अंतर्गत
काली घाट में अब केला लदा ट्रक पलटा
संवाद सहयोगी, मानिकपुर (चित्रकूट) : थाना अंतर्गत काली घाटी में 24 घंटे के अंदर दूसरी ट्रक पलट गया। इस ट्रक में केला लदा था। जो जलगांव महाराष्ट्र से आजमगढ़ जा रहा था। चालक व क्लीनर घायल हो गए हैं। रविवार को काली घाटी में नीबू लदा ट्रक पलट गया था। अभी उसको 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि सोमवार को शाम करीब पांच बजे एक ट्रक और अनियंत्रित होकर पलट गया। केला लाद कर यह ट्रक महाराष्ट्र के जलगांव से वाया सतना मानिकपुर बाई पास होते हुए आजमगढ़ जा रहा था। जैसे काली घाटी के आखरी मोड़ में पहुंचा तो मोड़ व ढलान में चालक का ट्रक से नियंत्रण हो गया। वह नीचे खाई में गिर गया। जलगांव के सांडीव निवासी चालक चंद्रकांत को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि जलगांव निवासी क्लीनर रवि कुमार को मामूली चोट आई हैं। थाना प्रभारी गिरेंद्र सिंह ने बताया कि चालक की हालत में भी अब सुधार है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।