आरके पटेल पर मुलायम ने फिर जताया विश्वास
चित्रकूट, जागरण संवाददाता : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। उसमें एक चित्रकूट-बांदा संसदीय सीट का भी है। यहां से वर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल को ही प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि इस सीट से मिर्जापुर सांसद व दो पूर्व सांसद सहित 14 लोगों ने आवेदन किया था।
लोक सभा चुनाव के लिए सपा द्वारा शुक्रवार को घोषित 55 प्रत्याशियों की सूची में पार्टी के 19 वर्तमान सांसदों को टिकट दिया गया है। जिसमें चित्रकूट-बांदा संसदीय सीट से सांसद आरके सिंह पटेल हैं। जमीनी नेता श्री पटेल में पार्टी ने फिर विश्वास जताया है, जबकि टिकट के लिए मिर्जापुर सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व सांसद श्यामचरण गुप्ता, पूर्व सांसद प्रकाश नारायण त्रिपाठी 'टिकरिया', प्रबुद्ध प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू, रमेश पटेल, बांदा के नवल शिवहरे और अमिता बाजपेई सहित 14 पार्टी नेताओं ने आवेदन किया था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने सांसद आरके पटेल पर फिर से लोकसभा की नैया पार लगाने का भार सौपा है। ऐसे मे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। चुनाव के काफी पहले टिकट की घोषणा हो जाने से सांसद को चुनावी तैयारी का भरपूर समय मिलेगा। वैसे उन्होंने विधान सभा चुनाव के बाद से ही गांवों का सघन दौरा शुरू कर दिया था। साथ ही उन्होंने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए गांव-गांव में चौपाल लगाई।
श्री पटेल को टिकट मिलने से जिले की आम जनता को खुशी है तो कुछ विरोधियों को यह नागवार गुजरा है। जिसका विरोध उन्हें आगे झेलना पड़ेगा। वजह है कि विधान सभा चुनाव में सांसद ने अपने पुत्र सुनील पटेल को टिकट दिलाने के लिए काफी लोगों को नाखुश कर दिया था। जिसमें मिर्जापुर सांसद बाल कुमार पटेल और पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्त भी हैं। इसके अलावा सदर विधायक वीर सिंह का भी विरोध उन्हें झेलना पड़ सकता है। जिनका टिकट कटवाने के लिए सांसद ने दिन रात एक कर दिया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।