Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतौनियों के निर्माण व अंश निर्धारण की प्रक्रिया चालू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 09:14 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट: विभिन्न राजस्व गांवों में फसली वर्ष 1425 की खतौनियों के निर्माण, उनके पु ...और पढ़ें

    Hero Image
    खतौनियों के निर्माण व अंश निर्धारण की प्रक्रिया चालू

    जागरण संवाददाता, चित्रकूट: विभिन्न राजस्व गांवों में फसली वर्ष 1425 की खतौनियों के निर्माण, उनके पुनरीक्षण और खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार व सहखातेदार के गाटों के अंश के निर्धारण की प्रक्रिया चालू है। यह कार्य जून से प्रारंभ होकर नवंबर तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिले के राजस्व गांवों की खतौनी में दर्ज खातेदारों, सहखातेदारों के अंश निर्धारण की सूचना का प्रकाशन 15 जून तक किया जाएगा। खतौनी में दर्ज खातेदार, सहखातेदारों के खातावार व गाटा नंबरवार अंश को प्रारंभिक रूप में सहखातेदारों व ग्राम राजस्व समिति के परामर्श से लेखपाल द्वारा आकार पत्र 16 जून से 31 जुलाई तक तैयार किए जाएंगे। खतौनी में दर्ज खातेदार, सहखातेदारों के खातावार व गाटा नंबरवार अंश के उद्धरण को आकार पत्र में तैयार कर राजस्व निरीक्षक द्वारा सभी खातेदारों व सहखातेदारों को आरसी प्रपत्र आठ में नोटिस जारी कर लेखपाल के माध्यम से तामील कराने का काम एक से 31 अगस्त तक होगा। खातेदार व सहखातेदार द्वारा प्रारंभिक रूप से किए गए अंश के निर्धारण के विरुद्ध आपत्ति, शुद्धीकरण के लिए आकार पत्र तीन में विवरण अंकित कर अभिलेखों, प्रमाणों सहित संबंधित लेखपाल या राजस्व निरीक्षक या राजिस्ट्रार कानूनगो को प्राप्त कराने की प्रक्रिया एक से 30 सितंबर तक चलेगी। राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्राम राजस्व समिति से परामर्श, स्थानीय जांच पड़ताल व पक्षों के मध्य सुलह समझौते के आधार पर आपत्तियों का निस्तारण कर अंश निर्धारण के लिए आदेश एक से 31 अक्टूबर तक पारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खातेदार, सहखातेदार की अनिस्तारित आपत्तियों को राजस्व संहित की धारा 116 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी को निर्णय के लिए अग्रसारित करने का काम एक से 15 नवंबर के मध्य किया जाएगा।