Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर व भरतकूप चौकी बनेंगे माडल सिटी के थाना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Feb 2016 09:00 PM (IST)

    चित्रकूट, जागरण संवाददाता : माडल सिटी योजना में सीतापुर और भरतकूप चौकी को थाने का दर्जा मिलेगा। पुलि

    चित्रकूट, जागरण संवाददाता : माडल सिटी योजना में सीतापुर और भरतकूप चौकी को थाने का दर्जा मिलेगा। पुलिस कंट्रोल रुम भी मार्डन होगा। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जनपद में वार्षिक मुआयना में आए पुलिस उप महानिरीक्षक ज्ञानेश्वर तिवारी ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में पत्रकारों से रुबरु होकर उन्होंने कहा कि जिले में दो दिन रहकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस लाइन, कोतवाली, रैपुरा और मानिकपुर थाने का निरीक्षण किया है। वह यहां की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। अभिलेखों में कुछ कमी पाई गई हैं जिसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जनपद की अपेक्षा यहां पर पुलिस काफी चुस्त व दुरुस्त है। फिर भी और सुधार की जरुरत है। अभी थानों में अधिकांश काम कंप्यूटर और इंटरनेट से होने लगा है। जो कमी हैं उनको भी आने वाले समय में पूरा कर लिया जाएगा। पुलिस ने माडल सिटी के लिए जो अपनी कार्ययोजना भेजी है उसमें धर्मनगरी की महत्वपूर्ण चौकी सीतापुर को थाने के रुप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही भरतकूप चौकी को भी थाना बनाया जाएगा।

    डीआईजी ने इसके पहले पुलिस उपाधीक्षकों व थानाध्यक्षों की बैठक ली। जिसमें अपराध विवेचना पर तेजी लाने के निर्देश दिए गए। डीआईजी ने बताया कि दस्यु उन्मूलन में भी जिला पुलिस ठीक काम कर रही है। पूरे साल में तीन डकैत मारे गए हैं तो 21 इनामी डकैतों को पकड़ा गया है। अब पुलिस के निशाने में डकैत बबली कोल और गौरी यादव हैं। जिसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

    होली व शिवरात्रि को लेकर की बैठक

    डीआईजी ने पुलिस लाइन में राजनैतिक दलों के साथ होली व शिवरात्रि को लेकर बैठक की। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मार्च में होली और शिवरात्रि पंर्व हैं। सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाएं इसके लिए बैठक की गई है। बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष नीलम करवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक जाटव, सपा जिलाध्यक्ष भइयालाल यादव, उपाध्यक्ष गुलाब खां व फराज खां आदि मौजूद रहे।