Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मादक पदार्थो के सेवन से हो रही कैंसर जैसी बीमारियां

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2013 09:44 PM (IST)

    चित्रकूट कार्यालय : मुख्यालय के शंकर बाजार स्थित परख केन्द्र में विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें मादक पदार्थो के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

    बुधवार को मादक पदार्थ नि‌र्व्यसन केन्द्र के निदेशक अमित अग्रवाल ने मादक पदार्थो सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे बताते हुए कहा कि कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का बड़ा कारण मादक पदार्थ का सेवन है। मादक पदार्थ के सेवन से गैर-संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ता है। आज वर्तमान समय में जिस प्रकार युवा पीढ़ी मादक पदार्थाें का सेवन कर रही है वह दिन दूर नहीं जब पतन की ओर अग्रसर होगी। बच्चे से लेकर वृद्ध तक सिगरेट, गुटखा, शराब, अफीम, स्मैक जैसे व्यसनों का प्रयोग करते हुए रोज देखे जा सकते हैं। मादक पदार्थों के सेवन करने वाले को क्षय रोग, हृदय रोग व पागलपन आदि बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। साइकोलाजिस्ट विजय शंकर मिश्र ने कहा कि नशा को छुड़ाना मुश्किल नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तक तमाम लोग नशे की चंगुल से मुक्त हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर अजय यादव, शैलेन्द्र निगम, चन्दन रैकवार, शिवजीत कुशवाहा, अरविन्द सिंह परिहार, दीनबन्धु, लवलेश, अतुल, छोटू, राजेन्द्र , अनिल, रज्जू व शक्ति आदि मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर