निर्भीक, भयमुक्त होकर करें मतदान, न आए किसी के बहकावे में
जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल में अति संवेदनशील सिकंदरपुर मतदान केंद्र का बुधवार को जायजा लिया।

निर्भीक, भयमुक्त होकर करें मतदान, न आए किसी के बहकावे में
जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली): उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल में अति संवेदनशील सिकंदरपुर मतदान केंद्र का बुधवार को जायजा लिया। गांव में भ्रमण कर संभ्रांत जन सहित मतदाताओं से बातचीत करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार को होगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था हाल जाना। साथ ही मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को परखा। मातहतों को पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखें। वहीं मतदान में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। सिकंदरपुर बाजार का भ्रमण करने के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य (वार्ड संख्या 50) के मतदाताओं से मिलकर शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। कहा किसी के प्रलोभन व दबाव में आकर कदापि उसके पक्ष में मतदान न करें। निर्भीक व भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। यदि कोई किसी तरह का प्रलोभन देता है अथवा जबरन मतदान के लिए दबाव बनाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय, कोतवाल राजेश यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।