Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार सौ मीटर रेस में विशाल और आरती नंबर वन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 07:16 PM (IST)

    ब्लाक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा आयोजन बुधवार को रिठिया ग्राउं ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार सौ मीटर रेस में विशाल और आरती नंबर वन

    जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : ब्लाक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा आयोजन बुधवार को रिठिया ग्राउंड में हुआ। उप जिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा बच्चे आने वाले कल की धरोहर हैं। ये इस देश को नई दिशा एवं शक्ति प्रदान करेंगे। 50 मीटर बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर छात्रा स्वाति प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरपुर व बालक वर्ग में शिवम रिठिया प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में ज्योती मझगांवा नई बस्ती एवं प्रदीप लालतापुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ में मजगांवा संकुल के प्रदीप एवं बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में अमदहा संकुल के दिलीप कुमार प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में सीनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम व बालिका वर्ग में आरती प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी के रोचक मैच में मझगंवा संकुल की बालिका एवं बालक वर्ग प्रथम रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय की कबड्डी में बालक वर्ग में अमदहा संकुल प्रथम और मजगावा संकुल द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में बालक वर्ग में अमदहा प्रथम और मजगावा द्वितीय स्थान एवं बालिका वर्ग में मजगावा प्रथम और अमदहां द्वितीय स्थान पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें