Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीना बाजार में हो रहा सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 09:57 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) कस्बा में रविवार को लगने वाले मीना बाजार में जिला प्रशा

    मीना बाजार में हो रहा सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन

    जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : कस्बा में रविवार को लगने वाले मीना बाजार में जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन मौन है। मीना बाजार में महिलाएं और बच्चे न तो मास्क लगा रहे और ना ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी के कारण कई माह तक लाकडाउन चला। इससे व्यापार पर असर पड़ा है। नवम्बर में जिला प्रशासन ने प्रतिबंधों के साथ छूट दी। लेकिन उसकी खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। कस्बा में लगने वाले मीना बाजार में सुबह से शाम तक महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगती है। यहां खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को जागरूक भी नहीं किया जा रहा है। दुकानदार भी बिना गाइड लाइन का पालन किए सामान बेच रहे हैं। कोतवाल वंदना सिंह ने कहा कि गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर मीना बाजार बंद कर दिया जाएगा।