Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में सात अवैध निर्माण पर चला वीडीए का चाबुक, हुई सील की कार्रवाई

    वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक के बाद एक कर कुल सात जगह चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकवा दिया। वीडीए ने कार्रवाई का चाबुक चलाते हुए भवनों को सील कर दिया। सभी जगह पर बिना मानचित्र स्वीकृति के काम चल रहा था। जबकि वीडीए ने पिछले दिनों ही नाेटिस दी थी। इसके बावजूद काम चल रहा था।

    By Uday Nath Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 23 May 2025 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    सात अवैध निर्माण को वीडीए ने क‍िया सील।

    संवाद सहयोगी, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक के बाद एक कर कुल सात जगह चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकवा दिया। वीडीए ने कार्रवाई का चाबुक चलाते हुए भवनों को सील कर दिया। सभी जगह पर बिना मानचित्र स्वीकृति के काम चल रहा था। जबकि वीडीए ने पिछले दिनों ही नाेटिस दी थी। इसके बावजूद काम चल रहा था। मुगलसराय व रामनगर थाना के अंतर्गत चले अभियान से अफरा-तफरी मची रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रत्नदीप सिंह द्वारा मौजा मढ़िया, थाना मुगलसराय में अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया जा रहा था। जिसे 30 नवंबर 2024 को नोटिस दी गई थी। संतोष गुप्ता मौजा गिधौली, दामोदर दास पोखरे के पास अनाधिकृत रूप से निर्माण करा रहे थे, इन्हें भी 21 अक्टूबर 2024 को नोटिस दी गई। मानचित्र स्वीकार कराने के लिए पक्ष को सुनवाई का समुचित अवसर दिया गया, किंतु मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया।

    अनिल अग्रवाल मौजा चन्धासी, थाना-मुगलसराय में निर्माण करा रहे थे। मानचित्र की स्वीकृति न लेने पर 28 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी की गई थी। महेंद्र शर्मा द्वारा मौजा-सतपोखरी, थाना-मुगलसराय में निर्माण चल रहा था। 16 मई को 2025 को नोटिस की दी गई। सुरेंद्र कौर द्वारा मौजा-बेचूपुर, सुभाष पार्क के सामने अनाधिकृत रूप से निर्माण कराए जाने पर 22 मई को़ नोटिस दी गई थी। नरेश यादव द्वारा मौजा-मढ़िया, थाना-मुगलसराय में 1800 वर्गफीट में जी 1 तल का अनाधिकृत रूप से निर्माण कराए जाने पर 22 मई को सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया। रामाश्रय सिंह द्वारा मौजा टेंगरा मोड़, कमला नर्सिंग हास्पिटल का अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया जा रहा था। इस पर आठ अप्रैल को नोटिस की कार्यवाही की गई थी।