Varanasi-Kolkata Expressway: केवल 17 घंटों में पहुंचा देगा दिल्ली से कोलकाता, यहां-यहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
Varanasi Kolkata Expressway चंदौली से कोलकाता तक बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होते ही दिल्ली से कोलकाता की दूरी 17 घंटे में सिमट जाएगी। वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे वर्ष 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है। फिर कोलकाता की 690 किलोमीटर की दूरी घटकर 610 किलोमीटर की रह जाएगी।

जागरण संवाददाता, चंदौली : चंदौली से कोलकाता तक बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होते ही दिल्ली से कोलकाता की दूरी 17 घंटे में सिमट जाएगी। वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे वर्ष 2026 तक तैयार होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट का काम पूरा होने पर वाराणसी से कोलकाता की 690 किलोमीटर की दूरी घटकर 610 किलोमीटर की रह जाएगी। अभी सड़क मार्ग से जाने में 13-14 घंटे का समय लगता है जो घटकर छह घंटे हो जाएगा।
एक्सप्रेसवे सौ मीटर चौड़ा यानी आठ लेन का होगा और इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल जुड़ेंगे। इसके निर्माण में लगभग 24275 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। एक्सप्रेसवे के निर्माण का उद्देश्य बौद्धिक व कभी आर्थिक राजधानी रहे काशी को कोलकाता से सीधे तौर पर जोड़ना है। यह एक्सप्रेस-वे झारखंड की राजधानी रांची से होकर जाएगी।
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जनपद में इसके लिए जमीन अधिग्रहण के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम पूरा होने के साथ थ्री डी (किस नेचर कीकितनी जमीन अधिग्रहित हुई) का प्रकाशन कर दिया गया है। एसडीएम, पीडीडीयू अविनाश कुमार ने बताया कि नगर एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। थ्रीडी रिपोर्ट का भी प्रकाश किया जा चुका है।
यहां-यहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव की अगुआई में सितंबर 2021 में हुई बैठक में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। एक्सप्रेसवे को दिल्ली से कोलकाता के बीच पड़ने वाले प्रमुख शहरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। यह एक्सप्रेसवे बिहार के मोहनिया, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद, गया, झारखंड के चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो, धनबाद, रामगढ़ और बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा से होकर गुजरेगा। चंदौली जनपद में यह एक्सप्रेस वे लगभग 22 किमी लंबा और बिहार में 159 किलोमीटर लंबा होगा। अभी वाराणसी से कोलकाता का ज्यादातर ट्रैफिक राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-2) से होकर जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।