Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: चंदौली में बच्चों के खेल में भिड़े परिजन, झोंकी फायरिंग, एक घायल; गोली चलने से इलाके में दहशत

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 04:27 PM (IST)

    चंदौली के सोहदवार गांव में बच्चों के खेल को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया जिसके बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से परवेज नामक व्यक्ति घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP News: चंदौली में बच्चों के खेल में भिड़े परिजन, झोंकी फायरिंग, एक घायल।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। सोहदवार गांव में खेल-खेल में बच्चों का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दो पक्ष अपने-सामने आ गए। इसी दौरान एक ने असलहे से फायरिंग झोंक दी। 

    गोली चलने से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। फायरिंग से दहशत फैल गई। आरोपी फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहदवार गांव निवासी परवेज व इमरान के परिवार के बीच जमीन से जुड़ा पुराना विवाद चल रहा है। बुधवार की देर शाम खेल खेल में ही दोनों परिवारों के बच्चे आपस में झगड़ा कर बैठे। 

    बात इस कदर बढ़ी कि दोनों परिवार में भी विवाद शुरू हो गया। मारपीट के बीच सेराज के परिवार के किसी व्यक्ति ने अवैध असलहे से फायर कर दिया। गोली परवेज के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। 

    यह देखते ही आरोपी फरार हो गए। परवेज को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

    सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फायरिंग करने वालों की धर पकड़ जारी है।